-गिरफ्तार आरोपी जामताड़ा के करमाटांड़ का निवासी रांची : ट्रेन में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को आरपीएफ ने रांची से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कमल मंडल (38 वर्ष) है. यह जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के देवलबारी का निवासी है. इसके पास माैजूद काले रंग की बैग से एक काली जीन्स, एक हल्के गुलाबी रंग का प्रिंटेड टी-शर्ट, एक वीवो कंपनी का मोबाइल रेलवे यात्रा टिकट और नशीला दवा लोरेजेपम-2mg (एटिवन-2mg) की 10 गोलियों की एक स्ट्रिप बरामद किया गया. संदेह होने पर पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में पूर्व में हुई घटना का उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जिसमें स्पष्ट रूप से यही व्यक्ति घटना में शामिल दिखाई दिया. फुटेज दिखाने पर कमल मंडल ने स्वीकार किया कि लगभग एक माह पूर्व उसने अपने साथी फुलो मंडल निवासी (झिलुआ, नारायणपुर, जामताड़ा) के साथ मिलकर रांची रेलवे स्टेशन से रवाना हुई 18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसने आगे बताया कि वह पिछले चार-पांच माह से इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. 26 जून को भी रांची किसी ट्रेन में ऐसी ही घटना को अंजाम देने आरोपी आया था. आरोपी को बरामद सामग्री सहित जीआरपी रांची को अग्रिम कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में जीआरपी रांची ने केस दर्ज किया है. उल्लेखनीय है कि 28 मई को ट्रेन संख्या 18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में नशीली दवा खिलाकर चोरी की एक घटना हुई थी. इस संबंध में पीड़ित मुकेश झरिया निवासी ने झाझा जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

