28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ACB की बड़ी कार्रवाई, हजारीबाग सदर SDO के आवास और दफ्तर पर मारा छापा

ACB Raid: एसीबी की टीम ने बड़गाईं अंचल जमीन मामले में एसडीओ शैलेश कुमार के दफ्तर और ठिकानों पर छापा मारा है. एसीबी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

रांची : एसीबी (ACB) की टीम ने हजारीबाग के सदर एसडीओ शैलेश कुमार के गिरिडीह स्थित आवास और समाहरणाय स्थित उनके दफ्तर पर बुधवार सुबह छापा मार दिया. एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी उनसे पूछताछ कर कर कई कागजात खंगाले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बड़गाईं अंचल जमीन मामले में ये कार्रवाई की गयी है.

लगभग 8 की संख्या एसीबी के अधिकारी हजारीबाग एसडीओ के दफ्तर पहुंचे

जानकारी के मुताबिक एसीबी (ACB) की टीम बुधवार सुबह सुबह दो भागों में विभक्त होकर हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार के गिरिडीह स्थित आवास और हजारीबाग समाहरणालय स्थित उनके दफ्तर पर छापा मार दिया. उनके कार्यालय में लगभग 8 की संख्या में एसीबी के अधिकारी पहुंचे और उनसे पूछताछ कर जमीन के कई कागजात को खंगलना शुरू कर दिया. वहीं, इतनी ही संख्या में ही लगभग गिरिडीह स्थित उनके आवास पर दबिश डाली गयी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. किसी को भी अंदर या बाहर आने जाने की अनुमति नहीं है. फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मामले में बात करना नहीं चाह रहे हैं. वहीं, पुलिस को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह ऊपर से मिले आदेश का पालन कर रहे हैं.

Also Read: ACB Trap: हजारीबाग से पति के साथ मुखिया 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने ऐसे दबोचा

गिरिडीह और हजारीबाग के अलावा इन इलाकों में भी पड़ा है छापा

बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गिरिडीह और हजारीबाग के अलावा रांची, चाईबासा में स्थित उनके ठिकानों पर छापा मारा है. बता दें कि बड़गाईं अंचल जमीन मामले में बरयातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके बाद अब इस मामले में एसीबी जांच कर रही है. बता दें कि शैलेश कुमार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह इससे पहले रांची के बड़गाईं अंचल में बतौर अंचलाधिकारी काम कर चुके हैं. इसके अलावा बोरमो के भी एसडीओ रह चुके हैं. उनके पिता भी रिटायर्ड अफसर रह चुके हैं. शैलेश के भाई रिंकू सिन्हा गिरिडीह में मार्बल का कारोबार करते हैं.

बीते कई दिनों से एसीबी कर थी जांच

बड़गाई जमीन मामले को लेकर एसीबी बीते कई दिनों से गहन जांच कर रही है. जिसके बाद अधिकारी शैलेश कुमार के ठिकानों पर ये छापा मारा गया है. सूचना तो यह भी कि इस मामले में जिन आरोपियों को जमानत दिया गया है उन सभी के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की गयी है. जमीन मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस छापेमारी में 60 से अधिक पदाधिकारी व पुलिस शामिल है.

अपने आवास में हैं अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार

जांच के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार अपने आवास में हैं. उनके दफ्तर में भी कार्यरत कर्मी भी टीम को सहयोग कर रहे हैं. उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है. पूरे दफ्तर को सुरक्षा गहरा में ले लिया गया है.

Also Read: ACB Trap: लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार 15 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने बिचौलिए को भी दबोचा

पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी अंचल कार्यालय में एसीबी का छापा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी अंचल कार्यालय में रांची एसीबी की टीम ने छापेमारी की है. सीओ से पूछताछ और कागजातों को खंगाले जा रहे हैं. अंचल कार्यालय में पुलिस की टीम को तैनात कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम रात में ही नोवामुंडी पहुंची थी.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें