: पूछताछ के दौरान एसीबी को मिली कई अहम जानकारी
राज्य में 38 करोड़ रुपये से अधिक शराब घोटाला के केस में दूसरे दिन भी एसीबी की टीम ने रिमांड पर लिये गये तीन आरोपियों से पूछताछ की. जिनसे पूछताछ की गयी है, उनमें जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम ऑपरेशन सह फाइनेंस सुधीर कुमार, तत्कालीन जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी प्रतिनिधि नीरज सिंह शामिल हैं. नीरज सिंह से फर्जी बैंक गारंटी के संबंध में पूछताछ की गयी. इसके अलावा उससे इस बिंदु पर भी पूछताछ की गयी है कि कंपनी को किसी अधिकारी द्वारा किस तरह से लाभ पहुंचाया जाता है. नीरज सिंह ने बैंक गारंटी के संबंध में अधिक जानकारी होने की बात से इंकार किया. बताया कि मेरा काम सिर्फ मैन पावर सप्लाई करने से जुड़े काम को संभालना था. दूसरी ओर एसीबी की टीम ने तत्कालीन दोनों अधिकारियों से भी कई बिंदु पर पूछताछ की. उल्लेखनीय है कि संबंधित अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद पर रहते हुए जालसाजी और धोखाधड़ी कर मार्शन और विजन कंपनी को अनैतिक रूप से लाभ पहुंचाया, जिसके कारण झारखंड सरकार को 38 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व का नुकसान हुआ. एसीबी की टीम तीनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत करेगी और इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करेगी. बताया गया कि पूछताछ के दौरान एसीबी को कई अहम जानकारी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

