36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: ACB ने घूस लेते मनोहरपुर के रेंजर को किया गिरफ्तार, छापामारी में बरामद हुए 99 लाख रुपये

एसीबी ने मनोहरपुर के रेंजर विजय कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. उनके आवास से 99 लाख 2 हजार 540 रुपये बरामद किये गये. उनके साथ उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को भी गिरफ्तार किया गया है

चाईबासा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड के कोयना वन प्रक्षेत्र के रेंजर विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को 2500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. इसके बाद रेंजर के आवास में छापामारी कर 99 लाख 2 हजार 540 रुपये बरामद किये गये. बरामद रुपये के संबंध में रेंजर किसी प्रकार का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये और न ही उन्होंने इसके अर्जित करने के स्त्रोत के संबंध में जानकारी दी. इस कारण एसीबी ने बरामद रुपये को जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, रेंजर विजय अपने कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से ही रिश्वत ले रहा था. एसीबी के डीजी अजय कुमार सिंह ने बताया कि रेंजर विजय कुमार बरामद रुपयों के बारे में न कुछ बता पाये और न ही कोई कागजात दिखा पाये. इस कारण अब उसके खिलाफ अलग से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. यह पता लगाया जायेगा कि उन्हें रुपये कहां से मिले थे.

एसीबी के रिकॉर्ड में बड़ी मात्रा में रुपये बरामदगी के संबंध में यह दूसरे सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसके पूर्व एसीबी ने जमशेदपुर में एक इंजीनियर के घर से 2.64 करोड़ बरामद किया था.

मनोहरपुर के कोयना के रेंजर विजय व कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को 2500 घूस लेते किया गिरफ्तार

रेंजर के खिलाफ अलग से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामला दर्ज कर जांच करेगी एसीबी

वर्षों से जमे हैं रेंजर तबादला भी रुकवाया

कोयना वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी के रूप में विजय कुमार वर्षों से मनोहरपुर में पोस्टेड हैं. विगत वर्ष इनका तबादला सतगावां प्रखंड में होने के बावजूद अपने रसूख के बल पर पुनः पहले आनंदपुर पोड़ाहाट का प्रभार ग्रहण किया और बाद में कोयना प्रक्षेत्र और उसके बाद सोंगरा प्रक्षेत्र चक्रधरपुर का प्रभार भी ले लिया.

कैसे पकड़े गये रेंजर विजय कुमार

एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, मनोहरपुर ग्वाला पट्टी निवासी गणेश प्रमाणिक ने एसीबी जमशेदपुर से 11 अप्रैल को लिखित शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने घर में रखे पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने की अनुमति के लिए रेंजर को 28 मार्च को आवेदन दिये थे. रेंजर विजय ने पलंग ले जाने की अनुमति देने के एवज में 2,500 रुपये रिश्वत की मांग की थी.

गणेश ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी. आरोप सही पाये जाने के बाद जमशेदपुर एसीबी थाना में 25 मई को केस दर्ज किया गया था. इसके बाद एसीबी के डीएसपी एस तिर्की ने जाल बिछाकर रेंजर व उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया . रेंजर विजय कुमार वर्षों से मनोहरपुर में जमे हुए हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें