शबद गायन कर साध संगत को गुरबाणी से जोड़ा
रांची. श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर मंगलवार को कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत सुबह सवा आठ बजे हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई. दुर्ग से आये सरबजीत सिंह ने प्रभ जिओ देहो दरशन आपड़ां जित ढाढी त्रिपतावै…, जित पारब्रह्म चित आयेआ सो घर दय वसायेआ…, कल तारण गुरु नानक आइआ… शबद गायन कर साध संगत को गुरबाणी से जोड़ा. मंच संचालन मनीष मिड्ढा ने किया. सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया गया. तीन दिवसीय आयोजन के तहत तीसरा दीवान रात आठ बजे से 12:30 बजे तक सजा. इस दीवान में दुर्ग के सरबजीत सिंह व पटना साहिब के सरबजीत सिंह ने शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया. बुधवार को प्रकाश पर्व की रात आठ बजे से मध्य रात्रि ढाई बजे तक रैन सवाई दीवान सजाया जायेगा. रात 12:15 बजे श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी. श्रद्धालुओं के लिए सत्संग सभा द्वारा रात नौ बजे से गुरु का टूट नगर चलाया जायेगा.दीवान में अर्जुन देव मिड्ढा, सुरेश मिढ़ा, बिनोद सुखीजा, हरविंदर सिंह बेदी, नरेश पपनेजा, प्रेम मिड्ढा, अशोक गेरा, कवलजीत मिड्ढा, नीरज गखड़, किशन गिरधर, मनीष गिरधर, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, रमेश गिरधर, अश्विनी सुखीजा, मोहन लाल अरोड़ा, कमल धमीजा, शैंकी मिढा, कौशिक अरोड़ा, दिनेश गाबा, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, महेंद्र अरोड़ा, रमेश तेहरी, जीतू अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, वेद प्रकाश मिढ़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राजेंद्र मक्कड़, सूंदर दास मिढ़ा, जीतू काठपाल, पाली मुंजाल, बसंत काठपाल, हरीश मिढ़ा, हरविंदर सिंह, सूरज झंडई अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

