रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रांची में गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर विशेष दीवान सजाया गया. हुजूरी रागी भाई भरपूर सिंह ने कीर्तन गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम का संचालन गगनदीप सिंह सेठी ने किया. कथा वाचक ज्ञानी बलदेव सिंह ने गुरु नानक जी के आदर्शों व उनके संघर्ष पर विस्तार से चर्चा की. रागी भाई सरबजीत सिंह ने अपने सुरीली आवाज में भाई गुरदास द्वारा रचित वाणी का गायन किया. वहीं, मंगलवार को गुरुनानक स्कूल में बुधवार के आयोजन के लिए जोर-जोर से तैयारी की गयी. लंगर के लिए सब्जी काटने की सेवा से लेकर कई सेवाएं महिला-पुरुषों ने की. बुधवार को मुख्य आयोजन गुरु नानक स्कूल में निर्मित विशेष पंडाल में सुबह 10 से शुरू होगा. दिन के तीन बजे तक चलेगा. इसमें गुरुवाणी, गुरु इतिहास व कथा होगी. दोपहर 12:30 बजे से लंगर शुरू होगा. सिख सेवक जत्था से जुड़े किरपाल सिंह, रणवीर सिंह, मलकीयत सिंह, ध्यान सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, जोध सिंह के नेतृत्व में तैयारी की गयी. कार्यक्रम में गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह सलूजा, हरप्रीत सिंह, डॉ हरमिंदर सिंह, गुरदीप सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

