16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन नक्सली सहित 99 वारंटी गिरफ्तार

रांची पुलिस की 60 टीम का स्पेशल ड्राइव

: रांची पुलिस की 60 टीम ने ग्रामीण इलाके में चलाया स्पेशल ड्राइव : जमानत के कागजात दिखाने पर 22 वारंटियों को छोड़ दिया गया. वरीय संवाददाता, रांची रांची पुलिस की 60 टीम ने ग्रामीण इलाके में स्पेशल ड्राइव चला कर तीन नक्सली सहित 121 वारंटियाें को गिरफ्तार किया है. जमानत के कागजात दिखाने पर इनमें से 22 वारंटियों को छोड़ दिया गया. इस प्रकार तीन नक्सली सहित 99 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें लापुंग थाना क्षेत्र से पीएलएफआइ का जेम्स मुंडा, नगड़ी से राहुल कच्छप तथा बुंडू थाना क्षेत्र से नक्सली रामू लोहार शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपी को कांके रोड स्थित पुलिस लाइन लाकर परेड कराया गया. उसके बाद डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पूरे मामले की जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर व टीम के सदस्य उपस्थित थे. डीआइजी सह एसएससपी ने बताया कि 25 थाना और ओपी पुलिस की ओर से गुरुवार की रात में वारंट निष्पादन करने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. सभी वारंटियों को शुक्रवार को कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन लाया गया, जहां से सभी को शाम में न्यायिक हिरासत में होटवार जेल दिया गया. जेल भेजे गये वारंटियों में हत्या, आर्म्स एक्ट, चेक बाउंस, धोखाधड़ी, ठगी, पोक्सो एक्ट से संबंधित केस के आरोपियों के अलावा रंगदारी, प्रताड़ना, मारपीट, चोरी, लूट, डकैती, हत्या की नीयत से हमला, अपहरण, अवैध खनन, मोटर दुर्घटना समेत विविध मामलों के आरोपी शामिल हैं. इनमें से कई आरोपी लंबे समय से फरार थे और कई जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से पुलिस की नजरों से बचते फिर रहे थे. वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिसकर्मियों की 60 टीम बनायी गयी थी. पुलिसकर्मियों ने 181 स्थानों पर छापामारी की थी. इसी क्रम में सभी की गिरफ्तारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel