रांची : खेलगांव ओपी क्षेत्र के महावीर नगर डुमरदगा स्थित आंचल रियल स्टेट के ऑफिस में चोरी हो गयी. चोर 45 हजार नकद और पूजा की थैली में रखे 10-12 चांदी के सिक्के ले गये. घटना को लेकर महेश साहू ने सोमवार को अज्ञात चारों के खिलाफ ओपी में लिखित शिकायत की है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत के अनुसार महेश साहू को घटना की जानकारी सोमवार को 11. 45 बजे अपने स्टॉफ पंकज कुमार से मिली. सूचना मिलने पर महेश साहू वहां पहुंचे. उन्होंने देखा कि ऑफिस के पीछे की खिड़की और दरवाजे टूटे हुए हैं. ऑफिस में लगे सीसीटीवी का मॉनिटर तोड़ कर चोर डीवीआर भी साथ ले गये हैं.
