37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

होली में संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे 96 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, इन लोगों पर होगी कार्रवाई

होली के दौरान पूरे शहर में विधि व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर कुल 96 दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा हर क्षेत्र में थाना स्तर पर भी पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा पीसीअार, जैप, महिला बटालियन, रैपिड एक्शन फोर्स व रैपिड एक्शन पुलिस को भी लगाया गया है.

होली के दौरान पूरे शहर में विधि व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर कुल 96 दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा हर क्षेत्र में थाना स्तर पर भी पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा पीसीअार, जैप, महिला बटालियन, रैपिड एक्शन फोर्स व रैपिड एक्शन पुलिस को भी लगाया गया है. वहीं, होली में नशा कर दोपहिया व चार पहिया चलानेवालों पर संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी व ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

इस संबंध में डीसी और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि होली के दौरान महिलाओं से अभद्रता नहीं होनी चाहिए. हुड़दंगियों व झगड़ा करनेवालों पर भी नजर रखने को कहा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर रोक लगायी जा सके. वहीं, पर्व के दौरान अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. होलिका दहन के मौके पर भी शहर के उन इलाके, जहां तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है, वहां पुलिस बल की तैनाती व पैनी नजर रखी जायेगी.

अग्निशमन दस्ता इन जगहों पर रहेगा तैनात : प्रशासन ने रांची शहर में विभिन्न जगहों पर एक-एक अग्निशमन दस्ता की तैनाती का आदेश दिया है. रविवार सुबह से ही पिस्का मोड़, बूटी मोड़, धुर्वा बस स्टैंड, मोरहाबादी मैदान, कांके रोड में चांदनी चौक, बिरसा चौक, डोरंडा थाना, एकरा मस्जिद, फिरायालाल चौक, कांटाटोली चौक, कांके चौक, चान्हो थाना, बुंडू थाना में अग्निशमन दस्ता तैनात रहेगा. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशमन का दो वाहन मौजूद रहेगा. होली के संपन्न होने तक सभी की तैनाती रहेगी.

29 को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, छापामारी के निर्देश : होली के दिन राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि 29 मार्च को शराब दुकानों की बंदी सुनिश्चित करायेंगे. साथ ही उक्त अवधि में अवैध शराब बेचनेवालों के खिलाफ गहन छापामारी करने और बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई भी करेंगे.

सुगम यातायात सुनिश्चित करेंगे ट्रैफिक एसपी : रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को होली के मद्देनजर रांची में सुगम यातायात व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया गया है. वे इसके अनुरूप ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती करें.

आपात स्थिति में करें कॉल

जिला नियंत्रण कक्ष 0651-2207784,

0651-2215855

अग्निशमन मुख्यालय 112 टोल फ्री

पुलिस मुख्यालय डायल 100

अग्निशमन स्टेशन

डोरंडा स्टेशन : 9304953404

धुर्वा स्टेशन : 9304953407

आड्रे हाउस स्टेशन : 9304953406

पिस्का मोड़ स्टेशन : 9304953405

रांची के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च : राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए शनिवार की शाम में रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. मेन रोड में हुए फ्लैग मार्च का नेतृत्व सिटी डीएसपी अमित कुमार और कोतवाली प्रभारी डीएसपी यशोधरा ने किया. इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी, लोअर बाजार थाना प्रभारी, डेली मार्केट थाना प्रभारी सहित रूट के अन्य थाना प्रभारी व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे.

इसके अलावा रांची जिला के सभी थाना क्षेत्रों व संवेदनशील इलाके में डीएसपी व थाना प्रभारी के नेतृत्व में शनिवार शाम में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से शांति बनाये रखने और सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के तहत त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दे.

1000 अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती : होली और शब-ए-बारात के दौरान एसएसपी सुरेंद्र कुमार कुमार झा ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाके का दौरा करने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया है. रविवार शाम से ही राजधानी की विभिन्न सड़कों पर 1000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को भ्रमणशील रहते हुए विधि-व्यवस्था पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.

संवेदनशील थाना क्षेत्र में बाइक से गलियों में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक थाना को एक क्यूआरटी प्रदान की गयी है. एसएसपी के अनुसार, सीसीटीवी कैमरा के जरिये कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जायेगी. एसएसपी ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा और सहयोग के लिए रांची पुलिस हमेशा तैयार है. राजधानीवासी त्योहार के दाैरान पूरी सावधानी बरतें.

रांची में तैनात दंडाधिकारी और उनके नंबर

कोतवाली थाना क्षेत्र : शहर अंचल के सीओ प्रकाश कुमार 9471568618

लोअर बाजार क्षेत्र : मांडर सीओ विजय हेमराज खलखो 9546469655

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र : अनगड़ा सीओ पुष्पक रजक 9931248406

सदर थाना क्षेत्र : चान्हो के सीओ जफर हसनात 9934578690

लालपुर थाना क्षेत्र : बेड़ो सीओ विजय सोनी 8789660127

बरियातू थाना क्षेत्र : बड़गाईं सीओ मनोज कुमार 9973334099

चुटिया थाना क्षेत्र : नगड़ी सीओ संतोष कुमार शुक्ला 9608997363

डोरंडा थाना क्षेत्र : नामकुम सीओ सुरेंद्र उरांव 8084490383

अरगोड़ा थाना क्षेत्र : अरगोड़ा सीओ अरविंद कुमार ओझा 7739148466

सुखदेवनगर थाना क्षेत्र : हेहल सीओ ओमप्रकाश मंडल 6201899663

गोंदा थाना क्षेत्र : कांके सीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी 7462020200

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र : बुढ़मू सीओ शंकर विद्यार्थी 9470307891

धुर्वा थाना क्षेत्र : लापुंग सीओ अविनाश पुर्णेन्दु 9631331122

डेलीमार्केट थाना क्षेत्र : रातू सीओ प्रदीप कुमार 9431175399

तुपुदाना ओपी क्षेत्र : नामकुम सीआइ रुद्र प्रताप साहू 9608528393

मेसरा ओपी : ओरमांझी सीओ विजय केरकेट्टा 7033921359

पंडरा ओपी : खलारी सीओ : शिशुपाल आर्य 9430393055

पुंदाग ओपी : हेहल सीआइ दिलीप गुप्ता 8271506373

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें