11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स जारी करेगा डिजिटल जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लंबे समय से इंतजार करनेवाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें इस तरह के प्रमाण पत्र के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि रिम्स अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अपने स्तर पर ही जारी करेगा. इसके लिए रिम्स प्रबंधन […]

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लंबे समय से इंतजार करनेवाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें इस तरह के प्रमाण पत्र के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि रिम्स अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अपने स्तर पर ही जारी करेगा. इसके लिए रिम्स प्रबंधन सॉफ्टवेयर तैयार किया है. सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद प्रबंधन एक सप्ताह बाद प्रमाण पत्र जारी करने लगेगा. गौरतलब है कि रिम्स में काफी समय में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है, क्याेंकि रिम्स में संचालित प्रज्ञा केंद्र से प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है.
फिलहाल दिया जा रहा मैनुअल प्रमाण पत्र : जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से हो रही परेशानी से बचने के लिए रिम्स प्रबंधन मैनुअल प्रमाण पत्र जारी कर रहा है. प्रबंधन का मानना है कि इससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगा. जब डिजिटल प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, तो उन्हें जारी कर दिया जायेगा.
दोबारा देना होगा आवेदन : रिम्स के प्रज्ञा केंद्र में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए काफी समय से पहले आवेदन देने वाले लोगों को अब दोबारा आवेदन देना होगा. रिम्स अधिकारियों का कहना है कि प्रज्ञा केंद्र में जो आवेदन दिये थे, उन्हें पता करना होगा कि उनका प्रमाण पत्र तैयार हुआ है या नहीं. अगर प्रमाण तैयार नहीं हुआ होगा, तो दोबारा आदेवन देना होगा.
सभी जगहों पर मान्य होगा प्रमाण पत्र
रिम्स उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव ने कहा कि रिम्स द्वारा जारी किया गया जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सभी जगहों पर मान्य होगा. यहां से जारी प्रमाण पत्र को नगर निगम से सत्यापित कराने की जरूरत नहीं होगी. इससे पहले रिम्स में स्थित प्रज्ञा केंद्र से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता था. इसके लिए आवेदक के आवेदन के आधार पर नगर निगम और जिला प्रशासन को जन्म या मृत्यु की सूचना दी जाती थी. वहां से अनुमित मिलने के बाद ही प्रज्ञा केंद्र की ओर से प्रमाण पत्र जारी किया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें