33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किताब खोल मैट्रिक परीक्षा लिख रहे हैं विद्यार्थी

रांची : झारखंड के जिलों में भी मैट्रिक की परीक्षा में खुलेआम चोरी हो रही है. परीक्षार्थी किताब खोल कर परीक्षा लिख रहे हैं. केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक मिल कर नकल करा रहे है़ं केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस मूकदर्शक हैं. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा व चलकुसा प्रखंड के कुल सात परीक्षा केंद्रों […]

रांची : झारखंड के जिलों में भी मैट्रिक की परीक्षा में खुलेआम चोरी हो रही है. परीक्षार्थी किताब खोल कर परीक्षा लिख रहे हैं. केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक मिल कर नकल करा रहे है़ं केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस मूकदर्शक हैं. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा व चलकुसा प्रखंड के कुल सात परीक्षा केंद्रों का कुछ ऐसा ही हाल है़.

बुधवार काे मैट्रिक में विज्ञान की परीक्षा थी. आदिवासी विकास उच्च विद्यालय सिलाडीह, बरकट्ठा स्थित परीक्षा केंद्र पर सभी कक्ष में परीक्षार्थी खुलेआम किताब व चिट-पुर्जे से नकल कर परीक्षा दे रहे थे. वीक्षक भी नकल करने में मदद कर रहे थे. आदिवासी विकास उच्च विद्यालय सिलाडीह में छोटानागपुर उच्च विद्यालय बेरोकला के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. पलामू जिले के प्लस टू हाइस्कूल छतरपुर में बाहर से खिड़की पर लटक कर विद्यार्थियाें काे चाेरी कराया जा रहा है.

मैनेज है पूरा परीक्षा केंद्र : जिन केंद्रों पर खुलेआम कदाचार होता है, वैसे परीक्षा केंद्र पूरी तरह मैनेज रहते हैं. परीक्षा फाॅर्म जमा करते समय ही विद्यार्थियों से पास कराने के लिए भी पैसा लिये जाते हैं. शिक्षा माफिया विद्यार्थियों से लिये गये पैसे से परीक्षा केंद्र को मैनेज करते हैं. पहले तो जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मनपंसद स्कूल में परीक्षा केंद्र तय कराते हैं, इसके बाद केंद्राधीक्षक से मिल कर खुलेआम चोरी कराते हैं. इससे उनके विद्यालय का रिजल्ट भी बेहतर हो जाता है और प्रति वर्ष लाखों की कमाई भी होती है.
विशेष सतर्कता का निर्देश : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव अाराधना पटनायक ने परीक्षा शुरू होने के पूर्व बिहार से सटे जिलों में परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया था. जिन जिलों से कदाचार का मामला सामने आ रहा है, वे बिहार से सटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें