रांची : रांची नगर निगम के सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को सब्सिडी बेस्ड लोन दिये जाने को लेकर लोन मेला लगाया गया. दिन के 11 बजे से प्रारंभ होकर यह मेला शाम चार बजे तक चला. पांच घंटे तक चले इस कैंप में कुल 62 लोगों ने सब्सिडी बेस्ड लोन लेने के लिए आवेदन दिया.
इस दौरान कैंप में उपस्थित रहे सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, रमेंद्र कुमार व पूजा कुमारी ने एक-एक आवेदनों के कागजात की जांच की, साथ ही उन सारे आवेदनों को संकलित किया गया. कैंप में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. निगम का यह कैंप शुक्रवार व शनिवार को भी निगम सभागार में लगाया जायेगा.