33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोन मेला में 62 ने जमा किये आवेदन

रांची : रांची नगर निगम के सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को सब्सिडी बेस्ड लोन दिये जाने को लेकर लोन मेला लगाया गया. दिन के 11 बजे से प्रारंभ होकर यह मेला शाम चार बजे तक चला. पांच घंटे तक चले इस कैंप में कुल 62 लोगों ने सब्सिडी बेस्ड […]

रांची : रांची नगर निगम के सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को सब्सिडी बेस्ड लोन दिये जाने को लेकर लोन मेला लगाया गया. दिन के 11 बजे से प्रारंभ होकर यह मेला शाम चार बजे तक चला. पांच घंटे तक चले इस कैंप में कुल 62 लोगों ने सब्सिडी बेस्ड लोन लेने के लिए आवेदन दिया.

इस दौरान कैंप में उपस्थित रहे सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, रमेंद्र कुमार व पूजा कुमारी ने एक-एक आवेदनों के कागजात की जांच की, साथ ही उन सारे आवेदनों को संकलित किया गया. कैंप में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. निगम का यह कैंप शुक्रवार व शनिवार को भी निगम सभागार में लगाया जायेगा.

200 से अधिक आवेदनों में कागजात की थी कमी : कैंप में ऐसे लोग भी आये, जिनके आवेदन में कागजात की कमी थी. ऐसे लोगों को अधिकारियों ने बताया कि वे अपने आवेदन में पर्याप्त कागजात लगायें. आधा-अधूरा आवेदन जमा करने पर लोन स्वीकृत नहीं होगा. इसलिए देर से ही आवेदन दें, परंतु समुचित कागजात के साथ दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें