रांची :झारखंड विकास मोर्चा के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर राज्यसभा चुनाव के दौरान सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. प्रेस कांफ्रेस में बाबूलाल ने एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया है. इस क्लिप में एक वरीय आईपीएस अधिकारी व कांग्रेस विधायक के बीच चुनाव को लेकर बातचीत का रिकार्ड है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मामले को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. उन्होंने सीएम रघुवर दास के साथ वारंटी योगेन्द्र साहू के मुलाकात पर भी सवाल उठाया है.

