33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा बाजार में बनाया जायेगा इ-किसान भवन

रांची : पंडरा बाजार में इ-किसान भवन बनेगा. भवन में इ-ट्रेडिंग के लिए टर्मिनल के साथ लैब भी बनाया जायेगा. लैब के बनने से कई वस्तुओं के श्रेणी का निर्धारण और इसकी परख की जायेगी. मतलब यह हुआ कि निम्न वस्तु कौन-से ग्रेड का है. वर्तमान मेें समिति में स्थित इ-ऑक्सन हॉल से इ-ट्रेडिंग का […]

रांची : पंडरा बाजार में इ-किसान भवन बनेगा. भवन में इ-ट्रेडिंग के लिए टर्मिनल के साथ लैब भी बनाया जायेगा. लैब के बनने से कई वस्तुओं के श्रेणी का निर्धारण और इसकी परख की जायेगी. मतलब यह हुआ कि निम्न वस्तु कौन-से ग्रेड का है. वर्तमान मेें समिति में स्थित इ-ऑक्सन हॉल से इ-ट्रेडिंग का टर्मिनल काम करेगा.
डेढ़ माह में होगा तैयार
जानकारी के अनुसार डेढ़ माह के भीतर यह भवन बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद यहां से इ-ट्रेडिंग किया जा सकेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए केंद्र सरकार 30 लाख रुपये की राशि देगी.
इनकी खरीद-बिक्री
इसके माध्यम से आलू, प्याज, अरहर, गेहूं, मक्का, चना, लाल मिर्च, महुआ, इमली समेत 25 उत्पादों की खरीद-बिक्री की जा सकेगी.
कराना होगा निबंधन
इ-ट्रेडिंग करने वाले अपना निबंधन कृषि उत्पादन बाजार समिति, रांची से कराकर इ-ट्रेडिंग का कारोबार कर सकते हैं. इसके लिए पहचान पत्र एवं राष्ट्रीयकृत बैंक खाता देना होगा.
राष्ट्रीय कृषि बाजार
राष्ट्रीय कृषि बाजार एक राष्ट्रीय स्तर का इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल है. यह एक वर्चुअल इंटरनेट आधारित कृषि विपणन व्यवस्था है.
राष्ट्रीय बाजार के लाभ
किसानों को फसल व अन्य वस्तु बेचने के लिए ज्यादा विकल्प मिलेगा
देश की बड़ी मंडियों में वस्तुओं का सही भाव पता चलेगा
कीमतों में पारदर्शिता आयेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें