Advertisement
खाली हुआ सफायर स्कूल का हॉस्टल, बच्चों को ले गये अभिभावक
हटिया : सफायर इंटरनेशनल स्कूल में छात्र विनय कुमार की हत्या के बाद दूसरे बच्चों के अभिभावक शनिवार को सफायर स्कूल पहुंचे. अभिभावक अपने बच्चों को लेकर लौट गये. रामगढ़ से आये पीके सिंह का बेटा कक्षा एक में पढ़ता था. वह बच्चे को ले गये. उन्होंने बताया कि घटना ने उनको स्तब्ध कर दिया […]
हटिया : सफायर इंटरनेशनल स्कूल में छात्र विनय कुमार की हत्या के बाद दूसरे बच्चों के अभिभावक शनिवार को सफायर स्कूल पहुंचे. अभिभावक अपने बच्चों को लेकर लौट गये. रामगढ़ से आये पीके सिंह का बेटा कक्षा एक में पढ़ता था. वह बच्चे को ले गये. उन्होंने बताया कि घटना ने उनको स्तब्ध कर दिया है.
बिहार के बेगुसराय निवासी रीना देवी अपने तीन बच्चों को लेने आयी थी. उनका एक बेटा व एक बेटी कक्षा छह में पढ़ती है, जबकि एक बेटा कक्षा चार में. रीना देवी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार भयभीत है. बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले, इसलिए उन्होंने हॉस्टल में डाला. लेकिन यहां तो सुरक्षा की कोई गारंटी ही नहीं है. इसलिए अभी बच्चों को लेकर लौट रहे हैं.
धनबाद के प्रदीप कुमार सिंह भी अपने बच्चे को ले गये. उन्होंने बताया कि अाज सुबह जैसे ही अखबार में सफायर स्कूल की खबर देखी, रांची के लिये चल पड़ा. प्रदीप कुमार सिंह का बेटा स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है. उन्होंने बताया कि स्थिति समान्य होने के बाद इस पर विचार करेंगे कि बच्चे को दुबारा भेजें या नहीं. रांची निवासी राजेश त्रिपाठी भी सातवीं क्लास में पढ़ रहे अपने बेटे को लेने आये थे. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना कैसे घटी, इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए. वहीं खलारी निवासी मुंद्रिका गुप्ता जो सीसीएल में काम करते हैं, वे भी शनिवार को स्कूल आये और अपने बच्चे को अपने साथ ले गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement