16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी में सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, 695 आवेदन लिये गये

खलारी एवं चूरी उत्तरी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

खलारी. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष पर सेवा का अधिकार सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को खलारी प्रखंड के खलारी एवं चूरी उत्तरी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट खलारी पंचायत की मुखिया तेजी किस्पोट्टा, चूरी उत्तरी पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्याम महतो एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. प्रखंड के सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाये थे, जहां ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, प्रमाण पत्रों एवं लाभकारी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर ही विभागीय कर्मियों द्वारा आवेदन भी प्राप्त किये गये, जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया. कई लाभुकों ने कहा कि इस तरह के शिविर से उन्हें घर बैठे मिलनेवाली सेवाओं में काफी सुविधा मिलती है. दोनों पंचायतों में आयोजित शिविर में कुल 695 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें जाति प्रमाण पत्र 49, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 52, आय प्रमाण पत्र 53, जन्म प्रमाण पत्र 36, नया राशन कार्ड 202, मृत्यु प्रमाण पत्र 1, वृद्धा पेंशन 23, विधवा पेंशन 1 तथा अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े 278 आवेदन शामिल हैं. इसके अलावा गोद भराई व मुंह जुट्ठी का रश्म, साड़ी वितरण आदि किया गया. अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन किया जाएगा और योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा. कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और लोगों ने इसके आयोजन के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में पीएचसी खलारी के चिकित्सा पदाधिकारी डा इरशाद, ग्राम प्रधान छोटू मुंडा, झारखंड आंदोलनकारी प्रखंड अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद, मजहर आलम, जमील अंसारी, सरोज चौधरी, सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.

फोटो:- 27 खलारी 01:- खलारी में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी व प्रतिनिधि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel