13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निचले स्तर के अधिकारी लायें सुधार : रघुवर

रांची :झारखंड के मुख्यमंत्री ने आज अपने एक साल के कामकाज का लेखाजोख पेश किया.सीएम रघुवर दास ने अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए कहा कि अब कालिमा छटने लगी है, निराश मन में नयी आस जगी है, आइए हम इस संकल्प को दोहराएं और झारखंड को विकसित राज्य बनायें.सीएम रघुवर दास ने कहा […]

रांची :झारखंड के मुख्यमंत्री ने आज अपने एक साल के कामकाज का लेखाजोख पेश किया.सीएम रघुवर दास ने अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए कहा कि अब कालिमा छटने लगी है, निराश मन में नयी आस जगी है, आइए हम इस संकल्प को दोहराएं और झारखंड को विकसित राज्य बनायें.सीएम रघुवर दास ने कहा कि एक साल के काम का श्रेय मैं अपने मंत्रिपरिषद के सदस्य, मुख्य सचिव, सभी सचिव व राज्य की जनता काे देता हूं.

उन्होंने कहा कि राज्य व बाहर भी लोग कहते थे कि हमारे यहां के अफसर काम नहीं करते, लेकिन पिछले एक साल में विधायिका के साथ कार्यपालिका कसौटी पर खरी उतरी है. उन्होंने कहा कि बीते एक साल में हमने जो काम किये हैं, उसमें अगले चार सालों की झलक मिलेगी.

सीएम ने कहा कि अब राज्य में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल जी ने हमें सीख दी है कि सत्ता साधन है. उन्होंने कहा कि हमें सत्ता का अहंकार नहीं है. रघुवर दास ने कहा कि हम अगले चार सालों में अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए काम करेंगे और जो वायदे किए हैं वे पूरे होंगे.

उन्होंने कहा कि सदन में किए वादे हम पूरे करेंगे. उन्होंंने कहा कि हमें अहसास है कि राज्य की जनता को हम से काफी उम्मीद है. सीएम ने कहा कि एक साल का कार्यकाल बहुत लंबा नहीं है, लेकिन 12 महीने में ऐसी रेखा खींची है, जो काल के कपाल परअमिट है. उनकी आलोचना कर तथ्यों पर परदा नहीं डाला जा सकता है.

उन्होंने कहा कि हम एक साल बाद अपने मालिक जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं.

सीएम रघुवर दास ने कहा कि आज की दिन मैंने शपथ लिया था कि पारदर्शी शासन उपलब्ध करायेंगे. आने वाले समय में और तेज गति से काम करेंगे. सीएम ने कहा कि हम भ्रष्टाचार से किसी हाल में समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम विपक्ष को साथ ले कर चलना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के सुझाव पर हमने सीसैट को समाप्त किया. 14 साल में सरकार काफी बदली, राज्य काफी बदला, अब राज्य को बदनाम करने में मेहनत न करें. हम आने वाले पांच साल में राज्य को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करें, यह जुनून हर झारखंडवासी में होना चाहिए.

सीएम ने कहा निचले स्तर के अधिकारियों के कामकाज में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम टीम स्प्रीट से काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जनवरी में नौ हजार करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों व साहिबगंज में गंगा पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. उन्होंने कहा कि मार्च 2016 में हम रिम्स के दो तीन विभागों को सदर अस्पताल में शिफ्ट करेंगे.

उन्होंने कहा कि अगले चार साल में हम झारखंड को स्कील झारखंड बनायेंगे. बेरोजगारी उन्मूलन व महिला सशक्तीकरण हमारा संकल्प है.

इस दौरान उनके प्रधान सचिवसंजयकुमार ने कहा कि इस एक साल में जनता में आशा का संचार हुआ है. यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है.

वहीं, मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि राज्य में एक साल में पाॅजीटिव माहौल बना है. डिसाइडिंग एक्शन का माहौल तैयार हुआ है. ऐसा माहौल तैयार होने से सभी विभाग स्वयं गतिशील हो जाते हैं. हर विभाग ने नयी पॉलिसी नये प्लॉन तैयार किये हैं. उन्होंने कहा कि ‘इज एंड डूइंग’ बिजनेस से एक माहौल बना है. यह सिर्फ व्यापार से संबंधित नहीं बल्कि हर नागरिक के जीवन को सरल बनाने से जुड़ा है. उन्होेंने कहा कि बिना भ्रष्टाचार के आम नागरिक का काम हो सके सबका संबंध ‘इज एंड डूइंग’ बिजनेस से जुड़ा है. मुख्य सचिव ने कहा कि इसमें हमने कौन सा स्थान पाया यह अहम नहीं, अहम यह है कि हम सबसे नीचे थे, जबकि दूसरे राज्य उसके लिएपहलेसे काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अन्य राज्य यहां के उदारण को पेश कर रहे हैं, जैसे डिपार्टमेंट रिस्ट्रक्चर आदि.

उन्होंने कहा कि कैबिनेट का निर्णय बड़ी संख्या में होना अहम है. चाहे वह नयी पॉलिसी हों, सड़क निर्माण हों याकोई अन्य. उन्होंने कहा कि हमारा योजना बजट बढ़ा है. यह बड़ी उपलब्धि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें