9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार विमानों से रांची पहुंचे 507 यात्री, गये 196

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को चार विमान आये. दिल्ली व हैदराबाद से आये इन विमानों से कुल 507 यात्री रांची पहुंचे. वहीं इन विमानों से सिर्फ 196 लोग दिल्ली व हैदराबाद गये. दिल्ली से आये पहले विमान से 162 यात्री आये व 88 गये.

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को चार विमान आये. दिल्ली व हैदराबाद से आये इन विमानों से कुल 507 यात्री रांची पहुंचे. वहीं इन विमानों से सिर्फ 196 लोग दिल्ली व हैदराबाद गये. दिल्ली से आये पहले विमान से 162 यात्री आये व 88 गये. वहीं दिल्ली के दूसरे विमान से 110 आये व 20 गये. वहीं हैदराबाद के तीसरे विमान से 81 यात्री आये व 57 यात्री गये. दिल्ली के चौथे विमान से 154 यात्री आये व 31 गये. इन विमानों के परिचालन में कहीं कोई परेशानी नहीं हुई. एयरपोर्ट में पदस्थापित सीआइएसएफ की समादेष्टा एकता सिंह ने कहा कि हमारे जवान व पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें