Advertisement
अपनी जेसीबी कबाड़ में,भाड़े पर लेकर काम
रांची : रांची नगर निगम के बकरी बाजार स्थित स्टोर व हरमू रोड स्थित यार्ड में तीन जेसीबी पिछले कई माह से खड़ी हैं. इनमें मामूली खराबी है. इनकी मरम्मत कर काम में लाया जा सकता है. परंतु निगम इन खराब पड़ी जेसीबी की मरम्मत नहीं करवा रहा है. इसके बजाय निगम द्वारा दो नयी […]
रांची : रांची नगर निगम के बकरी बाजार स्थित स्टोर व हरमू रोड स्थित यार्ड में तीन जेसीबी पिछले कई माह से खड़ी हैं. इनमें मामूली खराबी है. इनकी मरम्मत कर काम में लाया जा सकता है. परंतु निगम इन खराब पड़ी जेसीबी की मरम्मत नहीं करवा रहा है. इसके बजाय निगम द्वारा दो नयी जेसीबी हायर कर ली गयी है.
नगर निगम द्वारा इन वाहनों के किराये पर मोटी राशि खर्च करनी पड़ रही है. दो जेसीबी के संचालन के लिए निगम में प्रतिमाह दो लाख रुपये से अधिक का भुगतान करता है. निगम द्वारा ङिारी में भी जिस पोकलेन से कूड़े का उठाव किया जाता है, उसको प्रतिमाह 2.40 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है. निगम के स्टोर इंचार्ज कहते हैं कि निगम के वाहन के खराब होने के कारण इन वाहनों को हायर किया गया है. इन खराब वाहनों को मरम्मत कराने पर विचार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement