33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें

आइएमए व झासा के प्रतिनिधि राज्यपाल से मिले, कहा इलाहाबाद में चिकित्सक पर जानलेवा हमले का विरोध रांची : आइएमए एवं झासा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की. राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने एवं झारखंड में उचित स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने […]

आइएमए व झासा के प्रतिनिधि राज्यपाल से मिले, कहा
इलाहाबाद में चिकित्सक पर जानलेवा हमले का विरोध
रांची : आइएमए एवं झासा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की. राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने एवं झारखंड में उचित स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मरीज के परिजन चिकित्सक एवं चिकित्सा संसाधनों को क्षति पहुंचाते हैं, इसलिए इस एक्ट को राज्य में लागू करना चाहिए.
एक्ट लागू होने पर चिकित्सक निर्भीक होकर बेहतर सुविधा दे पायेंगे. राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों को उनकी मांगों पर विचार कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इधर, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को प्रतिनिधिमंडल ने आठ सूत्री मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, चिकित्सकों की नियमित नियुक्ति, प्रोन्नति, नये मेडिकल कॉलेज खोलने, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को डीएसीपी का लाभ, पदस्थापन पर चिकित्सकों को एवं पारा मेडिकल कर्मी को आवास, बिजली एवं सुरक्षा दिये जाने, दवा एवं उपकरण वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में उपलब्ध कराने आदि मांगें शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
प्रतिनिधिमंडल में डॉ भारती कश्यप, डॉ प्रदीप सिंह, डॉ अजय सिंह, डॉ जके मित्र, डॉ विमलेश एवं डॉ पवन चौधरी व अन्य शामिल थे.
काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध
इलाहाबाद में चिकित्सक पर जानलेवा हमला करने के विरोध में बुधवार को चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाया. आइएमए भवन में चिकित्सक एकत्र हुए एवं विरोध प्रकट किया. चिकित्सकों ने चिकित्सक के साथ मारपीट करनेवाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौके पर डॉ अजय सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ भारती कश्यप, डॉ बीपी कश्यप, डॉ सतीश मिढ़ा, डॉ सरावगी, डॉ निशित एक्का सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें