19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरे रंग में Bitotsav का तीसरा दिन : छात्र करेंगे इको वॉक

रांची :बीटोत्सव का तीसरा दिन पूरे शबाब पर है. दो दिनों से धीमी शुरुआत के बाद उत्सव अब जोर पकड़ने लगा है. सुबह 10.30 बजे से ही कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं शुरू हो गयी. आज कई तरह के कार्यक्रम होने वाले हैं इस बीटोत्सव में छात्रों की प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही है. ऐसी कई […]

रांची :बीटोत्सव का तीसरा दिन पूरे शबाब पर है. दो दिनों से धीमी शुरुआत के बाद उत्सव अब जोर पकड़ने लगा है. सुबह 10.30 बजे से ही कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं शुरू हो गयी. आज कई तरह के कार्यक्रम होने वाले हैं इस बीटोत्सव में छात्रों की प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही है. ऐसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी है जो इनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखार रहा है. बीटोत्सव मुख्य रूप से उन मूल मुद्दों को लेकर आयोजित किया गया है, जिससे आज हर एक युवा को जुड़ने की जरूरत है.

इको वॉक
कूडेकचरों के इस्तेमाल को स्टाइलिश रंग देने के लिए इको वॉक आयोजित किया गया है. इसमें युवा कागज के ड्रेस पहनकर इको वॉक करेंगे, जिनका ड्रेस सबसे बेहतर और स्टाइलिश होगा वही इस प्रतियोगिता को जीत जायेगा. इस कार्यक्रम के जरिये यहां से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है जिन्हें कचरासमझकर घर से बाहर फेंक दिया जाता है उनका भी अच्छा इस्तेमाल हो सकता है.
Undefined
पूरे रंग में bitotsav का तीसरा दिन : छात्र करेंगे इको वॉक 3
जस्ट अ मिनट
इसमें युवाओं को किसी भी विषय पर एक मि‍नट लगातार बोलने को कहा जाता है. इस दौरान जो छात्र अपने विचार अच्छी तरह रख पायेगा वहीं इस प्रतियोगिता को जीतेगा.
बीआईटी रोडिज
एमटीवी पर आने वाले चर्चित रियालिटी शो रोडिज के तर्ज पर यहां भी बीआईटी रोडिज का आयोजन किया गया है. यह शो युवा खासा पसंद करते हैं इसलिए इस तरह का आयोजन युवा पसंद कर रहे हैं इस शो में हिस्सा लेने के लिए युवाओं का अलग ही जोश देखा जा रहा है.
स्ट्रीट डॉंस
स्ट्रीट डॉस का कॉन्सेप्ट ही कुछ ऐसा है कि युवा म्यूजिक कि आवाज सुनकर इधर खीचें चले आ रहे हैं. यही एक कार्यक्रम हैं जहां युवाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है और हर एक टीम में चार से पांच लोग हैं. यह एक खुला मंच हैं जहां युवा सीधे दूसरी टीमों से डॉस में मुकाबला करेंगे.
Undefined
पूरे रंग में bitotsav का तीसरा दिन : छात्र करेंगे इको वॉक 4
बैटल ऑफ बैंड
बैटल ऑफ बैंड का महायुद्ध आज दिन भर चलेगा. गिटार, ड्रम और रॉक गानों की धुन बीआईटी के चारो तरफ गूंजरही है. कई जगहों से इस शो में हिस्सा लेने के लिए छात्र पहुंचे हैं. कल कुल 21 रॉक बैंड ने हिस्सा लिया जिसमें से तीन बैंड का चुना गया आज भी लगभग 12 बैंड प्रदर्शन करेंगे जिसमें से 3 बैंड को चुना जायेगा. इसे दो भागों में बांटा गया है एक जो वेस्ट जोन के लिए है जिसका नाम वाइट लाइट रखा गया है और एक ईस्ट जोन के लिए है जिसका नाम अलंकृता रखा गया है. इसमें कुल तीन -तीन टीमें होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel