:::: रांची विवि एमसीए विभाग ::: विशेष संवाददाता रांची . रांची विवि अंतर्गत गणित विभाग (एमसीए) में छह दिनों तक विभिन्न कंपनियों द्वारा चलाये गये प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 35 विद्यार्थियों का शार्टलिस्ट/सेलेक्शन किया गया है. पीजी गणित विभाग के अध्यक्ष व एमसीए के निदेशक डॉ अबरार अहमद ने बताया कि प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में प्लेसमेंट ड्राइव 21 से 30 जून 2025 तक चलाया गया. इसमें कई आइटी कंपनियों ने हिस्सा लिया. 21 जून को मुर्मू सॉफ्टवेर इन्फोटेक, रांची द्वारा नौ छात्रों को अंतिम चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. 23-24 जून को आइनेक्स्ट डिजिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, धनबाद द्वारा चार छात्रों को अंतिम चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. 25 जून को वाइपनेक्स आइटी प्राइवेट लिमिटेड , बोकारो ने छह छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया. 26 जून को कंप्यूटर एड रांची ने जूनियर पीएचपी डेवलपर के पद के लिए दो छात्रों को सिस्टम टेस्ट तथा वेब स्पेशलिस्ट ट्रेनिंग के लिए 11 छात्रों को अंतिम चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया. 30 जून को आरती संस स्क्वायर प्राइवेट लिमिटेड ने दो छात्रों का चयन इंटर्नशिप के लिए किया. जबकि एक छात्र का चयन बैकेंड डेवलपर्स पद के लिए किया. छात्र तरुण कुमार का टीसीएस में आकर्षक पैकेज पर नियुक्ति मिल चुकी है. ड्राइव के सफल आयोजन में डॉ आशीष कुमार झा, डॉ शीत निहाल तोपनो आदि की भी भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

