25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

XISS रांची के 60वें दीक्षांत समारोह में 298 छात्र हुए सम्मानित,विशाल बोले- बिना मेहनत के नहीं हो सकता कोई सफल

XISS, रांची का 60वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ. 298 स्टूडेंट्स को डिप्लोमा, मेडल एवं छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया. सम्मान मिलते ही स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे. हाइब्रिड मॉडल पर आधारित इस समारोह में कुछ ऑफलाइन, तो कुछ सुदूर देश में बैठे स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन शिरकत की.

Jharkhand News (रांची) : जेवियर समाज सेवा संस्थान, रांची (Xavier Institute of Social Service- XISS) का 60वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. 298 स्टूडेंट्स के बीच डिप्लोमा वितरित किये गये. सर्टिफिकेट मिलते ही खुशी से झूम उठे स्टूडेंट्स. समारोह के मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स, जमशेदपुर के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने कहा कि बिना मेहनत के कोई भी सफल नहीं हो सकता है.

Undefined
Xiss रांची के 60वें दीक्षांत समारोह में 298 छात्र हुए सम्मानित,विशाल बोले- बिना मेहनत के नहीं हो सकता कोई सफल 6

शुक्रवार को फादर माइकल वेन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते विशाल बादशाह ने कहा कि ये सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए ही नहीं, बल्कि उनके पैरेंट्स और दोस्तों के लिए भी एक बेहद खुशी का पल है. आप इस संस्थान की निगरानी से बाहर जा रहे हैं और यकीनन बाहरी दुनिया का सामना पूरे आत्मविश्वास से करेंगे. कहा कि आज जहां भी रहे आपको जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन बनाये रखना होगा. अगर आज आप सफल हैं, तो वो इसलिए कि इस संस्थान ने आपलोगों में अनुशासन का बीज बोया है. समाज में बदलाव के मशाल वाहक बनें.

Undefined
Xiss रांची के 60वें दीक्षांत समारोह में 298 छात्र हुए सम्मानित,विशाल बोले- बिना मेहनत के नहीं हो सकता कोई सफल 7

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच इस साल के दीक्षांत समारोह का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया गया, जिसमें कुछ छात्र संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किये गये, तो देश के अन्य शहरों में बैठे अन्य छात्र वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और अपना डिप्लोमा प्राप्त किया. पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण XISS के यूट्यूब चैनल पर भी किया गया.

Also Read: झारखंड सरकार ने मनरेगा मजदूरों के खाते में डाले 350 करोड़ रुपये, अब नहीं होगी कोई परेशानी
Undefined
Xiss रांची के 60वें दीक्षांत समारोह में 298 छात्र हुए सम्मानित,विशाल बोले- बिना मेहनत के नहीं हो सकता कोई सफल 8

XISS गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष फादर अजित खेस एसजे ने कहा कि हमारे प्रतिष्ठित एलुमनाई इस संस्थान का चेहरा है, वो हमारे संस्थान और उसकी सभी मूल आधार मानकों का प्रतिनिधित्व पूरे विश्व में करते हैं. हमारे छात्र खुद एक बदलाव बनकर समाज में बदलाव ला रहे हैं. जेवियर समाज सेवा संस्थान ने भारत में एक उत्कृष्ट प्रबंधन संस्थान के रूप में मुकाम बनाया है. हम ऐसे समग्र लीडर्स बनाते हैं जो समाज के प्रति सहानुभूति, संवेदना और दृढ़ संकल्प और पिछड़े वर्गों की बेहतरी लिए काम करते हैं.

Undefined
Xiss रांची के 60वें दीक्षांत समारोह में 298 छात्र हुए सम्मानित,विशाल बोले- बिना मेहनत के नहीं हो सकता कोई सफल 9

वहीं, XISS के निदेशक डॉ जोसेफ मरियानुस कुजूर एसजे ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए इस अवधि के दौरान संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. स्नातक हो रहे छात्रों को बधाई देते हुए डॉ कुजूर ने कहा कि एक विनम्र शुरुआत के बाद से हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. अनेक उतार-चढ़ाव के बावजूद यह यात्रा हमेशा जेसुइट मूल्यों और समग्र शिक्षा के स्तंभों पर केंद्रित थी. आज हम देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित प्रबंधकों और जागरूक नागरिकों के एक और बैच का सम्मान करते हैं.

Undefined
Xiss रांची के 60वें दीक्षांत समारोह में 298 छात्र हुए सम्मानित,विशाल बोले- बिना मेहनत के नहीं हो सकता कोई सफल 10
3 इंस्टीट्यूशनल स्कॉलरशिप की घोषणा

फादर अजित खेस एसजे ने 3 नये इंस्टीट्यूशनल स्काॅलरशिप की घोषणा की है. इसके तहत ST/SC के मेधावी छात्रों के लिए फादर माइकल वैन डेन बोगर्ट एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप, सभी श्रेणी के मेधावी छात्रों के लिए फादर माइकल अल्बर्ट विंडी एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप और सभी श्रेणियों के छात्रों के समग्र प्रदर्शन के लिए फादर लुइस फ्रेंकेन एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप 30 स्टूडेंट्स को प्रदान किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड में टूरिस्टों का मन मोह लेंगे ये पर्यटन स्थल इन्हें मिला सम्मान

मुख्य अतिथि विशाल बादशाह ने ‘एक्सिस 2021’, XISS की वार्षिक पत्रिका के साथ अन्य प्रकाशन जैसे- मशीन लर्निंग एप्लीकेशन- डॉ रिक दास, ‘इंक्लूसिव ग्रोथ’ इन झारखंड जर्नल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (JJDMS) – डॉ जोसेफ मरियानुस कुजूर एसजे तथा डॉ श्यामल गोम्स को जारी करके संस्थान को सम्मानित किया. इसके बाद मानव संसाधन प्रबंधन (Human Resource Management), ग्रामीण प्रबंधन (Rural Management), वित्तीय प्रबंधन (Financial Management), विपणन प्रबंधन (Marketing Management) और सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) जैसे विभिन्न कार्यक्रमों से 11 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल सहित 2 नकद विजेताओं को सम्मानित किया.

विषय : गोल्ड मेडल : सिल्वर मेडल : ब्रॉन्ज मेडल
मानव संसाधन प्रबंधन : रश्मित कौर (NIPM मेडल) : कृतिका दुबे : कृति सिंह
ग्रामीण प्रबंधन : अंकिता चौधरी (CCL मेडल) : श्रेया शर्मा : अंकिता प्रधान
आईटी : गंगोत्री कुमारी : आकांक्षा सिंह : मौसमी चंद्रा और हार्दिक पोद्दार
विपणन प्रबंधन : बहजत इजहर : पौलुमी गुप्ता : सिमरन जैन
वित्त प्रबंधन : कौशिक घोष : इंद्रजीत कुमार घोष : रूपाली कुमारी

इस मौके पर XISS के सुपीरियर फादर जेवियर सोरेंग एसजे, XISS के वित्त अधिकारी फादर फ्रांसिस डेविड कुल्लू एसजे, प्रमुख पीजीडीएम (मानव संसाधन प्रबंधन) डॉ रमाकांत अग्रवाल, प्रमुख, पीजीडीएम (ग्रामीण प्रबंधन) डॉ हिमाद्री सिन्हा, प्रमुख, पीजीडीएम (आईटी) डॉ. महुआ बनर्जी, प्रमुख, पीजीडीएम (वित्त प्रबंधन) डॉ अरूप मुखर्जी, प्रमुख, पीजीडीएम (विपणन प्रबंधन) डॉ पिनाकी घोष एवं अन्य प्रोफेसरगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ कुमार मोहित स्प्रिंग एवं डॉ राजश्री वर्मा ने किया. वहीं XISS के सहायक निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें