14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद खेल महोत्सव में 24 टीमों ने लिया हिस्सा

सिल्ली एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल स्टेडियम में विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के तहत एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सिल्ली. सिल्ली एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल स्टेडियम में विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के तहत एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सिल्ली विधानसभा के सीनियर एवं जूनियर वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के कुल 24 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के फाइनल में बालक सिनीयर वर्ग में सोनाहातू को हराकर लांधुपडीह एफसी विजेता बना, वहीं बालक जूनियर वर्ग में एसभीएफसी सिल्ली को हरा कर सताकी एफसी विजेता बना. बालिका जूनियर वर्ग में रांगामाटी एफसी को हराकर एसभीएफसी सिल्ली विजेता बना. सभी प्रतिभागी खिलाड़ीयों को प्रशस्ति पत्र, जूट का बैग व टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष विनय महतो धीरज, राजेंद्र प्रसाद साय, मंडल अध्यक्ष अम्बुजा रजक भगीरथ महतो, मेघनाथ महतो, पदलोचन महतो, खगेश कुमार, रघुवीर महतो, ललित प्रसाद, विश्वनाथ महतो, सृष्टिधर प्रजापति, रमेंद्र कुमार, संटी सिंह, राजीव वर्मा, राहुल आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. विनय महतो धीरज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और रक्षा राज्य मंत्री व सांसद संजय सेठ के मार्गदर्शन में एवं झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के सहयोग से फुटबॉल उत्सव का आयोजन किया गया. प्रतियोगता के फाइनल के विजेता एवं उपविजेता टीम आगामी 21 से 25 दिसंबर तक रांची में आयोजित ग्रैंड फाइनल प्रतियोगिता में शामिल होंगी. वहीं विनय महतो धीरज ने कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल भावना नहीं, बल्कि महोत्सव के भाव से आयोजित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक युवा इसमें अपनी सहभागिता दे सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel