25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 21 सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन, जानें क्या होगा इसका फायदा

भारत सरकार ने समृद्ध झारखंड की निर्माण के लिए कदम बढ़े दिये हैं, जिसमें झारखंड के 21 से सड़क परिजानाओं के निर्माण की अनुमति मिल गयी है जिसकी कुल लागत 3550 करोड़ रूपये आंकी गयी है. जिसका उद्घघाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेसिं‍ग के माध्यम से करेंगे. यह उद्घघाटन आज यानी कि 3 नवंबर 2021 को दिन के 11 बजे होगा. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, झारखंड के वित्त मंत्री सांसद सुदर्शन भगत समेत कई लोग उपस्थित रहेंगे.

Jharkhand News, Ranchi News, jharkhand new road project रांची : भारत सरकार ने समृद्ध झारखंड की निर्माण के लिए कदम बढ़े दिये हैं, जिसमें झारखंड के 21 से सड़क परिजानाओं के निर्माण की अनुमति मिल गयी है जिसकी कुल लागत 3550 करोड़ रूपये आंकी गयी है. जिसका उद्घघाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) वीडियो कॉन्फ्रेसिं‍ग के माध्यम से करेंगे. यह उद्घघाटन आज यानी कि 3 नवंबर 2021 को दिन के 11 बजे होगा. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, झारखंड के वित्त मंत्री सांसद सुदर्शन भगत समेत कई लोग उपस्थित रहेंगे.

इन सडकों का होगा लोकार्पण

  • घाघरा से गुमला एनएच 143 ए खंड

  • हाटगम्हरिया से जैंतगढ़ एनएच 75 ई

  • महुलिया से बहरागोड़ा झारखंड बंगाल एनएच 3 का चौड़ीकरण

  • बिजुपाड़ा से कुडू खंड एन एच 75 का चौड़ीकरण

  • पिस्का मोड़ से पलमा खंड का चौड़ीकरण

इन सड़कों का होगा शिलान्यास

  • कुड़ू से घाघरा का चौड़ीकरण और पुल पुलिया का निर्माण

  • टावर चौक दुमका से बासुनाथ मार्ग का चौड़ीकरण

  • छिन्दा नाला एनएच 23 पर पुल का निर्माण

  • कोलेबिरा से सिमडेगा पथ तक का निर्माण

  • गोनिया से चंदवा एन एच 99 तक का चौड़ीकरण

  • सिंघानी चौक एन एच 100 से बनादाग मार्ग का निर्माण

  • चंदवा टोरी मार्ग एन एच 99 पर आरओबी का निर्माण

  • गोसाईडीह बिहार झारखंड सीमा एन एच 99 से जोरी पथ का निर्माण

  • हतबन्धा ललमटिया एन एच 33 से गोड्डा पथ का निर्माण

  • उसरी पुल व बराकर पुल एनएच 114 ए का निर्माण

  • मुर्गातल पथ से बैंक मोड़ धनबाद पथ का निर्माण

  • सराय पानी झरना नाला एनएच 23 पर पुल का निर्माण

क्या होगा फायदा

  • क्षेत्रों में रोजगार के अवसर में होगी बढ़ोतरी

  • समय व ईधन की होगी बचत, प्रदूषण में बी आएगा कमी

  • मजबूत सड़क नेटवर्क से यात्रियों का का अवागमन होगा असान

  • ओड़िसा बंगाल झारखंड को इस्पात सयंत्र लौह अयस्क माल ढुलाई के लिए होगी सुविधा

  • रांची व हजारीबाग मार्ग की दिल्ली कोलकाता जीटी रोड कनेक्टीविटी और पटना रांची आर्थिक कॉरिडोर को मिलेगी मजबूती

  • 4 लेन राजमार्ग के विस्तार से बिजुपाड़ा से कुडू, रांची से बिजुपाड़ा और पिस्का मोड से पलमा तक यातायात होगा सुगम

  • रांची वाराणसी, रायपुर धनबाद और रांची पारादीप भारत माला इकोनोमिक कॉरिडोर से खनिज संपदा की ढुलाई होगी सुविधाजनक, इससे न सिर्फ माल ढुलाई किफायती होगा बल्कि राज्यव और देश के आर्छिक विकास को भी गति मिलेगी

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें