एजेंसियां, चेन्नईदूध उत्पादकों की खरीद मूल्य बढ़ाने की मांग के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को दूध की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की. राज्य सरकार ने तीन वर्ष पहले दूध कीमत बढ़ायी थी. मुख्यमंत्री ओ पन्निरसेल्वम ने एक बयान में कहा कि दूध उत्पादकों को किये जानेवाले भुगतान में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए और न ही उपभोक्ताओं को आपूर्ति किये जानेवाले दूध की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. सरकार तीन वर्षो के बाद इस वृद्धि की घोषणा करने के लिए बाध्य है. उन्होंने कहा कि सरकार एक लीटर टोंड दूध की कीमत 24 रुपये से 34 रुपये प्रति लीटर करने के लिए बाध्य है.राज्य के करीब 22.5 लाख दूध उत्पादकों की मांग के मद्देनजर सरकार ने गाय और भैंस के दूध का खरीद मूल्य भी क्रमश: पांच रुपये और चार रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. दूध उत्पादकों की मांग थी कि चारे के दाम, मवेशियों की कीमत और अन्य लागतों के मद्देनजर दूध खरीद मूल्य बढ़ाया जाये. नयी घोषणा के साथ गाय के दूध का खरीद मूल्य 23 रुपये से बढ़ कर 28 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा और भैंस के दूध का खरीद मूल्य 31 रुपये से बढ़ कर 35 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा. बढ़ी हुई कीमत इस वर्ष एक नवंबर से प्रभावी होगी. उन्होंने पूर्ववर्ती द्रमुक सरकार पर आरोप लगाया कि उसके कार्यकाल में सरकारी दूध आपूर्तिकर्ता ‘आविन’ की माली हालत खराब हो गयी.
तमिलनाडु में 10 रुपये लीटर बढ़ा दूध का दाम
एजेंसियां, चेन्नईदूध उत्पादकों की खरीद मूल्य बढ़ाने की मांग के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को दूध की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की. राज्य सरकार ने तीन वर्ष पहले दूध कीमत बढ़ायी थी. मुख्यमंत्री ओ पन्निरसेल्वम ने एक बयान में कहा कि दूध उत्पादकों को किये जानेवाले भुगतान में कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement