राहुल और मोदी महाराष्ट्र में इंट्रोमहाराष्ट्र में तीन दिनों के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र में एक दूसरे पर निशाना साधा. राहुल ने जहां रामटेक में मोदी के गुजरात मॉडल पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र गुजरात से हर मामले में आगे है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंढरपुर में कहा कि वह दिल्ली में बैठ कर देश के खजाने की रखवाली कर रहे हैं. कोई पंजा (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) मेरे रहते खजाने को छू नहीं सकता. मोदी ने राकांपा पर भी जोरदार करारा हमला बोला.गुजरात से आगे है महाराष्ट्र रामटेक (महाराष्ट्र). कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के दावों को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि विकास के हर मोरचे पर महाराष्ट्र गुजरात से बहुत आगे है. राहुल नागपुर के समीप रामटेक में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. कहा, ‘वे कहते हैं कि हमने (कांग्रेस ने) 60 साल में कोई काम नहीं किया. ऐसा होता तो महराष्ट्र ने इतनी प्रगति की होती?’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कहा,’कुछ लोग गांधी जी का नाम लेते हैं, लेकिन उनका बरताव गांधीजी के विचारों के विपरीत है.’ मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा,’हमें लगता है कि मूर्ति पूजा के बजाय विचार पूजा होनी चाहिए. कुछ लोग गांधीजी की बात करते हैं जिन्होंने अहिंसा का पाठ सिखाया, लेकिन उनके उपदेशों का पालन नहीं करते.’ राहुल गांधी ने कैंसर की दवा समेत 108 दवाओं के दामों मंे वृद्धि के लिए मोदी सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया. कहा, ‘जनता देश बनाती है. नेता नहीं बल्कि लोग काम करते हैं. यूपीए की उपलब्धियां गिनाते हुए राहुल ने कहा कि हमारी नीतियों के कारण 30 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. मोदी ने सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के चुनावी वादे को पूरा नहीं करने के लिए भी मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को गलती से मुख्यमंत्री कह दिया. कहा, ‘हमारे मुख्यमंत्री साफ छविवाले हैं.’ अगर राकांपा फिर सत्ता में आयी तब भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार और बढ़ेगा पंढरपुर (सोलापुर). राकांपा पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने रविवार को कहा कि अगर शरद पवार की राकांपा फिर से सत्ता में आयी तो इसकी ‘भ्रष्ट गतिविधियों’ में और बढ़ोतरी होगी. राकांपा मूल रूप से भ्रष्ट है. पार्टी के गठन के बाद से कुछ भी नहीं बदला है. इसके नेता वही हैं. क्या आप जानते हैं कि उनकी घड़ी (चुनाव चिह्न) का क्या मतलब है ? उनकी घड़ी में 10 बज कर 10 मिनट दिखाया गया है, जिसका अर्थ यह है कि हर 10 वर्ष बाद उनकी भ्रष्ट गतिविधियां 10 गुनी बढ़ जाती हैं.’ महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ‘ अगर उन्हें (राकांपा को) फिर चुन कर भेजा गया, तो उनका भ्रष्टाचार 15 गुना बढ़ जायेगा.’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह केंद्र में बैठ कर देश के खजाने की रखवाली कर रहे हैं. किसी पंजे (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) को खजाने को नहीं छूने देंगे. वर्ष 2014 कांग्रेस और राज्य में राकांपा के दौर की समाप्ति को दर्शाता है. बॉक्स:हरियाणा : कई सीटों पर एक जैसे नामवाले प्रत्याशी चंडीगढ़. हरियाणा में 15 अक्तूबर को होनेवाले विधानसभा चुनावों मंे 90 विधानसभाओं में से 17 सीटों पर समान नामवाले एक से अधिक उम्मीदवारों के खड़े होने से वोटरों के भ्रमित होने की आशंका जतायी जा रही है. थानेसर, इंद्री, घरौंदा, इसराना, सोनीपत, जींद, रनिया, आदमपुर, नारनौंद, बरवला, दादरी, गढ़ी संापला किलोई, बहादुरगढ़, गुड़गांव, सोहना और बडकल समेत कुछ सीटों पर एक जैसे नामवाले उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा, इनेलो, कांग्रेस, हरियाणा जनहित कांग्रेस, हरियाणा लोकहित पार्टी और बसपा समेत लगभग सभी बड़े दलों में से किसी एक न एक के उम्मीदवार को दूसरे अपने जैसे ही नामवाले प्रत्याशी से वोट कटने का डर होगा. वैसे तो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में सभी उम्मीदवारों के आगे पार्टी का चुनाव चिह्न होता है, लेकिन प्रत्याशी को डर है कि कहीं वोटर भ्रमित न हो जायें. कुछ दुविधा:त्रनारनौंद में इनेलो के राज सिंह मोर के लिए स्थिति विकट हो गयी है. भाजपा से तो उनके खिलाफ कैप्टन अभिमन्यु उम्मीदवार हैं, लेकिन राज सिंह नाम के तीन निर्दलीय उम्मीदवार उनके वोट काट सकते हैं. त्रइसराना सीट पर भाजपा के कृष्ण लाल का मुकाबला भाकपा के एक और कृष्ण से है जो इस सीट पर खड़े नौ उम्मीदवारों में शुमार हैं. त्रसोनीपत में भाजपा ने कविता जैन को अपना उम्मीदवार बनाया है तो मैदान में दो निर्दलीय उम्मीदवार भी कविता नाम की हैं.
BREAKING NEWS
महाराष्ट्र और हरियाणा का महासंग्राम
राहुल और मोदी महाराष्ट्र में इंट्रोमहाराष्ट्र में तीन दिनों के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र में एक दूसरे पर निशाना साधा. राहुल ने जहां रामटेक में मोदी के गुजरात मॉडल पर सवालिया निशान लगाते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement