Advertisement
रांची : विद्यार्थी बोले, कोर्स अधूरा परीक्षा न लें, किया इनकार
विवि पहुंचे आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी के छात्र प्रति कुलपति से परीक्षा बाद में लेने का किया अनुरोध रांची : रांची विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के अंतर्गत चलने वाले वोकेशनल कोर्स आर्कियोलॉजी और म्यूजियोलॉजी के थर्ड सेमेस्टर के नौ विद्यार्थी गुरुवार को विवि मुख्यालय पहुंचे और प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने मिले. विद्यार्थियों ने कहा […]
विवि पहुंचे आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी के छात्र
प्रति कुलपति से परीक्षा बाद में लेने का किया अनुरोध
रांची : रांची विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के अंतर्गत चलने वाले वोकेशनल कोर्स आर्कियोलॉजी और म्यूजियोलॉजी के थर्ड सेमेस्टर के नौ विद्यार्थी गुरुवार को विवि मुख्यालय पहुंचे और प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने मिले.
विद्यार्थियों ने कहा कि अभी परीक्षा नहीं ली जाये, कोर्स पूरा नहीं हुआ है. प्रति कुलपति ने कहा, ऐसा नहीं हो सकता. विद्यार्थियों का कहना था कि जनवरी में थर्ड सेमेस्टर की कक्षा शुरू हुई है और एक महीने में वह परीक्षा के लिए कैसे तैयार हो पायेंगे. कम से कम दो महीने का तो समय मिले.
दो महीने में हो रही है सेमेस्टर की परीक्षा : आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी कोर्स के सेमेस्टर थ्री की परीक्षा तीन मार्च से होगी. दूसरी ओर से इस कोर्स के विद्यार्थियों की सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में हुई थी.
जनवरी में सेमेस्टर थ्री की क्लास शुरू हो गयी. इस महीने छह छुट्टियां भी थी. कुल 25 दिन क्लास आयोजित किये गये. फरवरी में भी क्लास का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन पूरा सेमेस्टर छह महीने का है और परीक्षा का आयोजन दो महीने में ही किया जा रहा है. विद्यार्थियों का कहना है कि अब ऐसे में हम कितना पढ़ेगे और कैसे परीक्षा दे पायेंगे.
आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी कोर्स की दिसंबर में परीक्षा ली गयी है. जनवरी में क्लास शुरू हुए. विभाग की ओर से विद्यार्थियों को विवि भेजा गया था. जिससे उन्हें परीक्षा में कुछ और समय मिल जाये.
डॉ गीता ओझा, कोर्स समन्वयक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement