Advertisement
रांची : मादक पदार्थों की समन्वय बना रोकथाम करें : सीएस
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कई निर्देश दिये हैं. इसके उत्पादन, विक्रय और तस्करी पर रोक लगाने के लिए कड़े उपाय करने को कहा है. कहा कि इसमें आधा दर्जन से अधिक विभागों की भूमिका है. ऐसे में सारे विभागों का समन्वय बेहतर हो. इसमें पुलिस […]
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कई निर्देश दिये हैं. इसके उत्पादन, विक्रय और तस्करी पर रोक लगाने के लिए कड़े उपाय करने को कहा है. कहा कि इसमें आधा दर्जन से अधिक विभागों की भूमिका है. ऐसे में सारे विभागों का समन्वय बेहतर हो.
इसमें पुलिस की भूमिका अहम है. कहा कि कहीं भी अफीम की खेती पायी जायेगी, तो संबंधित अधिकारी दोषी होंगे. मुख्य सचिव ने कहा कि नशे के लिए कोडिन युक्त कफ सिरप व नींद की दवा का इस्तेमाल हो रहा है, इस पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखे. हर तीन माह पर राज्य और जिला स्तर पर यह बैठक होगी. इसका विस्तार कर और प्रभावी बनाया जायेगा. यानी बैठकें थाना स्तर तक होगी. मुख्य सचिव नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) मैकेनिज्म की बैठक कर रहे थे.यह झारखंड में आयोजित राज्य स्तरीय कमेटी की पहली बैठक थी. इसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, भारत सरकार के प्रतिनिधियों के साथ झारखंड के अफसर भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement