Advertisement
रांची : चोरी की बाइक व स्कूटी के साथ चार युवक पकड़े गये, भेजा जेल
रांची : लालपुर पुलिस ने वाहन चोरी के केस में छपरा निवासी अभय सिंह, ओरमांझी के आनंदी निवासी साबिर अंसारी, कुरैशी मुहल्ला निवासी शाहबाज कुरैशी और रिजवान कुरैशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने अभय और साबिर के […]
रांची : लालपुर पुलिस ने वाहन चोरी के केस में छपरा निवासी अभय सिंह, ओरमांझी के आनंदी निवासी साबिर अंसारी, कुरैशी मुहल्ला निवासी शाहबाज कुरैशी और रिजवान कुरैशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पुलिस ने अभय और साबिर के पास से चोरी की एक बाइक बरामद की है. बाइक की चोरी हजारीबाग से की गयी थी. इसी बाइक से राजधानी में घूम कर दूसरी बाइक चोरी करने के लिए रेकी कर रहे थे.
वहीं, दूसरी ओर शाहबाज और रिजवान के पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद की गयी है. स्कूटी की चोरी लालपुर थाना क्षेत्र से हुई थी. इस मामले में 11 फरवरी को लालपुर थाना में केस दर्ज हुआ था. दोनों चोरी की स्कूटी बेचने के लिए प्लाजा चौक के पास कस्टमर खोज रहे थे, तभी पकड़े गये. अभय ने बताया कि वह राजधानी सहित दूसरे इलाके से करीब 25 बाइक की चोरी कर चुका है. बाइक चोरी करने के बाद कस्टमर खोज कर उसे बेचने के लिए साबिर को दे करता था.
अभय, साबिर के जरिये कोयला चोरी करनेवाले या ढोनेवाले को बाइक कम दाम में बेचने का काम करता था. इसके पीछे कारण था कि चोरी का कोयला ढोने के दौरान अगर पुलिस पीछा करे, तब कोयला चोरी करनेवाले भाग निकले और पुलिस बाइक नंबर के आधार पर कोयला चोरी करनेवाले का सत्यापन नहीं कर सके. अभय पूर्व में तीन बार बाइक चोरी के केस में जेल भी जा चुका है. हालांकि वह पुलिस को चोरी की दूसरी बाइक बरामद नहीं करवा सका है. लेकिन कुछ नाम बताये हैं, जिन्होंने बाइक खरीदी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement