रांची : नशे की हालत में जांच के दौरान 72 लोग विभिन्न वाहन जैसे बाइक, स्कूटी, कार और ऑटो चलाते हुए पकड़े गये थे. इनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कोर्ट को रिपोर्ट भेज दी है. ऐसे लोगों के खिलाफ न्यायालय में ट्रायल शुरू होगा. आरोप साबित होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ट्रैफिक एसपी ने जल्द ट्रायल शुरू करने का अनुरोध किया है. ट्रैफिक एसपी ने यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर की है. सभी लोगों का यह पहला अपराध है. इस अपराध के लिए छह मास की सजा या 10 हजार रुपये जुर्माना या दोनों का प्रावधान है. तीन साल के बाद इस तरह के दूसरे अपराध में पकड़े जाने पर तीन साल की सजा या 15 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है.
ट्रैफिक पुलिस ने चलाया था अभियान : ट्रैफिक पुलिस की ओर से जनवरी 2020 और इसके पूर्व के माह में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया था. जांच के दौरान 72 लोग नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े गये थे.
इस दौरान उनके वाहन भी जब्त किये गये थे. जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की रिपोर्ट तैयार की गयी थी. उल्लेखनीय है कि दूसरे जिले में भी इस तरह का अभियान चलाया जाता है, लेकिन पुलिस सिर्फ जुर्माना लगाकर छोड़ देती है. वहीं राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों को सजा दिलाने के लिए भी कार्रवाई की है, ताकि आम लोगों में कानून का डर हो. साथ ही बिना नशा के वाहन चलाने से दुर्घटना की संभावना कम होगी और लोग सुरक्षित रहेंगे.