Advertisement
रघुवर सरकार के खिलाफ लिखी चिट्ठियों को पुस्तक का रूप देंगे सरयू राय, प्रधानमंत्री से मिलकर करेंगे भेंट
रघुवर सरकार में मंत्री रहे विधायक सरयू राय ने सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के जिन मामलों पर सरकार को चिट्ठियां लिखी थीं, उन्हें पुस्तक का रूप देने की तैयारी वह कर रहे हैं. इसके बाद वह प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें यह पुस्तक भेंट करेंगे. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने […]
रघुवर सरकार में मंत्री रहे विधायक सरयू राय ने सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के जिन मामलों पर सरकार को चिट्ठियां लिखी थीं, उन्हें पुस्तक का रूप देने की तैयारी वह कर रहे हैं.
इसके बाद वह प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें यह पुस्तक भेंट करेंगे. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था. इसके बाद सरयू राय ने मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास के खिलाफ ही निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्हें हराकर विधायक भी बने. अपनी इस लड़ाई को वह अब और आगे ले जाने के मूड में दिख रहे हैं. इसी की अगली कड़ी है यह पुस्तक.
रांची : सरयू राय ने कहा है कि रघुवर सरकार में उन्होंने विभिन्न विभागों मेें अनियमितता को लेकर दर्जनों चिट्ठियां लिखी थीं, उनमें से चुनिंदा एक दर्जन चिट्ठियों को वह पुस्तक का रूप देंगे. श्री राय इसे पुस्तक का रूप देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे़ इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते है़ं उन्होंने कहा है कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा़ वह भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर रहते है़ं ऐसे में मैं उनसे न्याय की उम्मीद करूंगा़
श्री राय ने कहा कि रघुवर सरकार के भ्रष्टाचार के मामले को वह दिल्ली में उठायेंगे. उन्होंने कहा : मैंने भ्रष्टाचार के मामले उठाये, तो मुझे ही दंडित किया गया और जिसने भ्रष्टाचार किया वह प्रिय बन गया. विधायक श्री राय ने कहा कि मैं खान, कौशल विकास, पथ, मोमेंटम झारखंड, कंबल घोटाला सहित कई मामलों में लिखता रहा़ मेरे पास पर्याप्त तथ्य थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई़ विपक्ष में रहते हुए हेमंत सोरेन ने भी ये मामले उठाये थे़
अब हेमंत सोरेन के नेतृत्व की सरकार है, ऐसे मामलों पर कार्रवाई हो़ कई मामले एसीबी में लंबित हैं, उन पर कार्रवाई के निर्देश दिये जाये़ं उन्होंने कहा कि जब मुझे टिकट नहीं दिया गया था, तब ही मैंने कहा था कि मेरा एक पांव सरकार में है, दूसरा जनसरोकार के साथ़ दोनों पांव सरकार में नहीं हो सकते. भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर सकता़ चाहे मेरे दोनों पांव सरकार से बाहर क्यों न हो जायें.
श्री राय ने कहा कि मैनहर्ट के मामले में जांच पूरी हो गयी है़ इस पर कार्रवाई अब तक नहीं हुई है़ मेरी अध्यक्षतावाली समिति से लेकर पांच अभियंता प्रमुख की कमेटी ने अनियमितता पायी है़
निविदा निकालने से लेकर निष्पादन तक में अनियमितता पायी गयी़ राज्य की पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और उनके पति जेबी तुबिद बारी-बारी से राज्य में विजिलेंस कमिश्नर रहे, लेकिन इन लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की़ पूरा मामला विजिलेंस में था़ वर्ष 2005 में जो खता हुई, उसे आज भी रांची भुगत रही है़ सिवरेज-ड्रेनेज के नाम पर लूट हुई़ मोमेंटम झारखंड में विदेश दौरा पर पैसे खर्च किये गये़ राज्य के मुख्यमंत्री व अधिकारियों के रिश्तेदार-करीबी विदेश दौरे पर साथ गये़
सबने फेसबुक पर पोस्ट भी किया़ सरकार जांच कराये कि इस पैसे का भुगतान किसने किया़ व्यक्तिगत खर्च था या फिर सरकार को करना पड़ा़ कोई अवैध लाभ लिया गया है, तो वह भी भ्रष्टाचार है़ श्री राय का कहना है कि मैंने जो चिट्ठियां लिखी हैं, उनसे मेरी साख जुड़ी है़ उन सवालों का जवाब जनता को चाहिए़ मुझे पूरा भरोसा है कि सारे मामले न्याय की तराजू में तौले जायेंगे़
प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें भेंट करेंगे यह पुस्तक
बोले सरयू
मैंने भ्रष्टाचार के मामले उठायेे ताे दंडित किया, भ्रष्टाचार करनेवाले प्रिय पात्र बने
दिल्ली तक उठाऊंगा मामला, हेमंत सरकार भ्रष्टाचार के मामले पर कार्रवाई करे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement