बुढ़मू : सिदरोल में स्वावलंबन संपर्क सह स्वाभिमान केंद्र का उदघाटन राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने किया. इस मौके पर बाल कल्याण संघ द्वारा रचित ग्राम संदेश व उजाले की ओर पुस्तक का विमोचन भी किया गया.
Advertisement
युवतियों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जायेगा : प्रियंक कानूनगो
बुढ़मू : सिदरोल में स्वावलंबन संपर्क सह स्वाभिमान केंद्र का उदघाटन राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने किया. इस मौके पर बाल कल्याण संघ द्वारा रचित ग्राम संदेश व उजाले की ओर पुस्तक का विमोचन भी किया गया. समारोह में प्रियंक कानूनगो ने कहा कि उक्त केंद्र के माध्यम से 18 […]
समारोह में प्रियंक कानूनगो ने कहा कि उक्त केंद्र के माध्यम से 18 से 35 वर्ष तक की युवतियों को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. जो युवतियां चाहेंगी कि गांव में ही रोजगार मिले, उन्हें मुद्रा लोन उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे वह गांव में स्वरोजगार कर अपना जीवन स्तर उठा सकें.
जेएससीपीसी के डीके सक्सेना, राष्ट्रीय सेवा भारती के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख अजय कुमार ने कहा कि बच्चे परीक्षा से डरे नहीं बल्कि परीक्षा में उत्साह व तैयारी के साथ शामिल हों. महिलाओं का पलायन रोकने व उन्हें स्वावलंबी बनाने के इस प्रयास में सभी का सहयोग अपेक्षित है. मौके पर एसआइ गुलाब सोयमुरूम, राज किशोर गोस्वामी, अशोक महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement