28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता का ध्यान भटकाने का हो रहा प्रयास : शरद

रांची : लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर लोगों का मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की नीयत से लाये गये हैं. वह कडरू में चल रहे धरना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि यह लड़ाई अकेले की लड़ाई नहीं है, 130, […]

रांची : लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर लोगों का मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की नीयत से लाये गये हैं. वह कडरू में चल रहे धरना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि यह लड़ाई अकेले की लड़ाई नहीं है, 130, करोड़ लोग इस किताब संविधान को मानते हैं, यह उन सब की लड़ाई है.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दिनों देशभक्ति का नया दौर चल पड़ा है, जो भी बोलता है आज वह देश के गद्दार कहा जाता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद कभी रोजगार या इन जैसे सवालों पर बात नहीं की गयी, अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है, पर उसे इन सब की कोई चिंता नहीं. उन्होंने कहा कि 70 बरस में ऐसी हालत कभी नहीं रही, देश में नफरत और झूठ फैलायी जा रही है. यह अघोषित इमरजेंसी है, जो दिखती नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें