रांची : राज्य में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हाे रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. मैट्रिक के 387021 परीक्षार्थी के लिए 940 व इंटर के 234363 परीक्षार्थी के लिए 470 केंद्र बनाये गये हैं.
Advertisement
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से
रांची : राज्य में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हाे रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. मैट्रिक के 387021 परीक्षार्थी के लिए 940 व इंटर के 234363 परीक्षार्थी के लिए 470 केंद्र बनाये […]
दोनों परीक्षा मिलाकर 6.21 लाख परीक्षार्थी के लिए 1410 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. हर जिला में परीक्षा कोषांग बनाया गया है. सभी जिलों को प्रतिदिन परीक्षा के बाद रिपोर्ट देने को कहा गया है. परीक्षा के दौरान परेशानी होने पर जैक के नियंत्रण कक्ष में संपर्क किया जा सकता है.
मैट्रिक व इंटर, दोनों परीक्षा में राज्य में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची में हैं. रांची में मैट्रिक में 34080 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. रांची में कुल 87 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सबसे कम परीक्षार्थी पाकुड़ जिला में हैं. पाकुड़ में परीक्षार्थियों की संख्या 5690 है. इंटरमीडिएट में राज्य में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची व सबसे कम सिमडेगा जिला में हैं.
रांची में इंटर में तीनों संकाय मिलाकर कुल 32960 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
बिना चिट -पुर्जा के परीक्षा देने जायें, निश्चिंत होकर दे सकेंगे परीक्षा : केके नाग
शिक्षाविद व रांची विवि के पूर्व कुलपति डॉ केके नाग ने कहा है कि परीक्षा हॉल में बिना चिट-पुर्जा के जायें. अपने पास कोई ऐसी चीज या कागजात नहीं ले जायें जो कि परीक्षा हॉल में ले जाना वर्जित हो. इससे निश्विंत होकर परीक्षा दे सकेंगे.
किसी प्रकार का चिट ले जाने से परीक्षार्थी हॉल में तनाव में रहते हैं. ऐसे में विद्यार्थी जिन प्रश्नों का उत्तर जानते रहते हैं, तनाव में वह भी नहीं लिख पाते हैं. अभिभावक भी परीक्षा के दौरान बच्चों पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं डालें.
परीक्षार्थी को उत्साहित करें. अगर परीक्षा हाल में कही चिट-पुर्जा दिखे, तो तुरंत वीक्षक को इसकी जानकारी दें. प्रश्न पत्र देखकर घबरायें नहीं, शांत होकर पहले पूरा प्रश्न पढ़ें. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का जो अतिरिक्त समय मिलता है, उसका पूरा उपयोग करें. परीक्षार्थी कम से कम दो से तीन बार प्रश्न अवश्य पढ़ें. परीक्षा हॉल में समय का ध्यान रखना भी काफी आवश्यक है.
टाइम मैनजमेंट जरूर करें. प्रश्नों का उत्तर लिखने के बाद कॉपी जमा करने के पूर्व उसे रिवाइज जरूर करें. परीक्षा में कभी भी समय से पहले कॉपी जमा करने का प्रयास न करें. जो समय मिला है, उसका पूरा उपयोग करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement