रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व की महागठबंधन की सरकार राज्य के बुजुर्गों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की खातिर दृढ़संकल्पित है. बुजुर्गों की सेवा हमारे संस्कार में शामिल है. अपने पूरे जीवन को समर्पित करने के बाद बुजुर्गों को पूरा हक हैं कि वह सम्मान से जीवन-यापन कर सकें.
स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में बुजुर्गों के लिए जेरियेटिक सेंटर के उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि उम्र के इस पड़ाव में उनको बढ़ती उम्र की बीमारी होने की संभावना रहती है. ऐसे में जरूरी है कि उनके स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था हो.
उन्होंने कहा कि देश की 20 चिकित्सा संस्थाओं में रिम्स भी शामिल हो गया है, जहां बुजुर्गों के लिए जेरियेटिक सेंटर की सुविधा उपलब्ध है. फिलहाल, इसके लिए 30 बिस्तरों की व्यवस्था की गयी है, जिसे बाद में बढ़ाया जायेगा. सेवाभाव और संवेदनशीलता के साथ इस सेंटर में बुजुर्गों का इलाज होगा. इस मौके पर कांके विधायक समरी लाल, रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ विवेक कश्यप, डॉ संजय कुमार, डॉ जेके मित्रा, डॉ उमेश प्रसाद सहित मेडिसिन विभाग के डॉक्टर भी मौजूद रहे.