12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीएम के आदेश पर एएसपी पहुंचे शालीमार बाग सोसाइटी, की जांच

रांची : रांची के पुंदाग स्थित शालीमार बाग सोसाइटी में धोखाधड़ी और धमकी की शिकायत ट्विटर के माध्यम से भाजयुमो नेता शशांक शेखर ने मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन से की थी. इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अफसरों को तत्काल मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस प्रशासन रेस हो गया. हटिया […]

रांची : रांची के पुंदाग स्थित शालीमार बाग सोसाइटी में धोखाधड़ी और धमकी की शिकायत ट्विटर के माध्यम से भाजयुमो नेता शशांक शेखर ने मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन से की थी. इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अफसरों को तत्काल मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया.
इसके बाद पुलिस प्रशासन रेस हो गया. हटिया एएसपी विनीत कुमार शनिवार को मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली. शालीमार बाग में 226 फ्लैट्स हैं. सोसाइटी के सचिव प्रभात शर्मा ने एएसपी को बताया कि 2007 में शालीमार बाग सोसाइटी का निर्माण प्रारंभ किया गया था.
इसके बिल्डर केवी कंस्ट्रक्शन के मालिक चंद्रमोहन कपूर और संदीप कपूर ने 226 फ्लैट्स का निर्माण कर उसकी बिक्री कर दी. बिक्री के दौरान बिल्डर ने साफ-साफ कहा था कि सड़क, नाली, बच्चों के खेलने का मैदान, मंदिर, योग सेंटर, मैरिज हॉल, सामुदायिक भवन, छठ घाट, स्कूल बैंक, एटीएम जैसी तमाम सुविधाएं दी जायेंगी. इसलिए लोगों ने वहां फ्लैट खरीदे. बिल्डर ने वायदा नहीं पूरा किया सोसाइटी में अग्निशमन संयंत्र भी नहीं लगाया गया.
एफआइआर के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
सोसाइटी के सचिव ने एएसपी को बताया कि मामले को लेकर थाना में एफआइआर दर्ज है. मौके पर हटिया एएसपी विनीत कुमार ने मामले में शशांक शेखर, वैभव, सजल, पल्लवी गिरी, विद्या वर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, आरएन पांडेय, राकेश सिन्हा, सौरभ, छोटन द्विवेदी व अन्य से बात की.
एक सप्ताह में सुलझा लेंगे मामला : बिल्डर
मामले में बिल्डर चंद्रमोहन कपूर ने कहा कि उनके बेटे ने हटिया एएसपी के समक्ष अपना पक्ष रखा है. जहां तक आरोप की बात है, तो यही कहना है कि जो वायदे हमलोगों ने फ्लैट मालिकों से किये थे उसे पूरा किया जायेगा. शालीमार सोसाइटी के लोगों से बात कर एक सप्ताह में मामला सुलझा लेंगे.
मामले में हटिया एएसपी जांच करने गये थे. अभी उन्होंने रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
-सौरभ, सिटी एसपी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें