Advertisement
रांची : टूट कर हवा में झूल रहे बिजली पोल को बदला गया
रांची : कोकर बाजार से सुंदर विहार कॉलोनी की तरफ जाने वाले रोड पर गत एक सप्ताह से टूट कर हवा में झूल रहे बिजली के पोल को गुरुवार को बदला गया. नया पोल लगाया गया है. ज्ञात हो प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर छह फरवरी को ‘टूट कर हवा में झूल रहा बिजली […]
रांची : कोकर बाजार से सुंदर विहार कॉलोनी की तरफ जाने वाले रोड पर गत एक सप्ताह से टूट कर हवा में झूल रहे बिजली के पोल को गुरुवार को बदला गया. नया पोल लगाया गया है. ज्ञात हो प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर छह फरवरी को ‘टूट कर हवा में झूल रहा बिजली का पोल, कभी भी हो सकता है हादसा’ शीर्षक से छपी थी. इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने उक्त स्थल पर बिजली का नया पोल लगाया.
तार के सहारे झूल रहे बिजली पोल के कारण कभी भी हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल के हवा में झूलने के कारण हर वक्त अनहोनी की आशंका रहती थी. प्रभात खबर में समस्या उठाये जाने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आये. समस्या के निदान से इलाके के लोगों को काफी राहत मिली है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एसएन चौधरी ने बताया कि जानकारी मिलने के साथ ही बुधवार को ही पोल गिरा दिया गया था. गुरुवार को पुराने पोल को हटा कर नया पोल लगा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement