Advertisement
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलीं वृंदा करात
रांची : माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात के नेतृत्व में माकपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कई महत्वपूर्ण मांगों को रखा. इसमें […]
रांची : माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात के नेतृत्व में माकपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कई महत्वपूर्ण मांगों को रखा.
इसमें मुख्यत: एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर के देशव्यापी विरोध के मद्देनजर अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों की तरह झारखंड में इसे न लागू करने, वन अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट में माकपा की याचिका पर सुनवाई के पक्ष में झारखंड सरकार को सकारात्मक हस्तक्षेप करने, पिछली भाजपा सरकार द्वारा पांचवीं अनुसूची का उलंघन करके नामकुम सहित राज्यभर में गैर आदिवासी लीजधारकों को पत्थर लीज देने से आदिवासियों की लाह सहित अन्य खेती बर्बाद होने तथा धान क्रय केंद्रों से जुड़ी शिकायतों को रखा. मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, राज्य सचिव गोपीकांत बक्सी, राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महतो, मो इकबाल, प्रफुल्ल लिंडा व संजय पासवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement