रांची : पथ निर्माण विभाग (यातायात) के मुख्य अभियंता मदन कुमार 31 जनवरी को रिटायर होंगे. इसके बाद से यह पद खाली हो जायेगा. वहीं राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग के मुख्य अभियंता ओम प्रकाश विमल का पांच दिन पहले निधन हो गया था, तब से यह पद भी खाली है. पथ विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह को 25 जनवरी को सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में अभियंता प्रमुख के साथ ही सीडीओ के मुख्य अभियंता का पद भी खाली हो गया है. इस तरह चार-चार पद रिक्त पड़े हैं. पथ निर्माण विभाग के पास मुख्य अभियंता स्तर के इंजीनियरों की कमी है. यह प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द सारे पदों को भर दिया जाये.
फिलहाल विभाग में मुख्य अभियंता रैंक के चार ही इंजीनियर हैं, जो अलग-अलग विभागों में पदस्थापित हैं. मुरारी भगत जेएसआरआरडीए में मुख्य अभियंता हैं, जबकि चंद्रशेखर जायसवाल ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता के पद पर हैं. राजदेव सिंह नगर विकास विभाग में मुख्य अभियंता हैं. अरविंद कुमार सिंह भवन निर्माण विभाग में अभियंता प्रमुख के पद पर हैं. इसके अलावा मुख्य अभियंता स्तर के इंजीनियर विभाग में हैं ही नहीं. ऐसे में पोस्टिंग करना मुश्किल होगा. अधीक्षण अभियंता स्तर के इंजीनियर को मुख्य अभियंता में प्रोन्नति के बाद ही सारे पदों को भरा जा सकेगा.