एसबेस्टस तोड़कर दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर
रातू : झिरी रोड रवि स्टील में पंकज गुप्ता की वैष्णवी गारमेंट दुकान में बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोर एसबेस्टस शीट तोड़ कर दुकान से करीब पांच लाख रुपये के कपड़े चुरा ले गये. इस संबंध में पंकज गुप्ता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बुधवार रात पंकज दुकान में ताला बंद कर घर चले गये थे. गुरुवार की सुबह बगलगीर ने फोन कर बताया कि दुकान में चोरी हो गयी है. घटना की सूचना पाकर पंकज दुकान पहुंचे. दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की, तो उसमें रात 2.23 बजे टोपी पहने एक व्यक्ति की तस्वीर कैद है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.