Advertisement
छह आइएएस का तबादला, तीन को अतिरिक्त प्रभार, इनकी बदली जिम्मेदारियां
रांची : राज्य सरकार ने छह आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. तीन आइएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रशांत कुमार, के रवि कुमार व दिलीप कुमार झा को सचिव के रूप में प्रोन्नत िकया गया है. प्रशांत व रवि कुमार प्रोन्नति के पूर्व ही सचिव के रूप में काम कर रहे थे. […]
रांची : राज्य सरकार ने छह आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. तीन आइएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रशांत कुमार, के रवि कुमार व दिलीप कुमार झा को सचिव के रूप में प्रोन्नत िकया गया है. प्रशांत व रवि कुमार प्रोन्नति के पूर्व ही सचिव के रूप में काम कर रहे थे. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. हेमंत सरकार में आइएएस अधिकारियों का यह पहला तबादला है.
इनकी बदली जिम्मेदारियां
सुखदेव सिंह : विकास आयुक्त, गृह सचिव हैं. इन्हें वाणिज्य कर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
अरुण कुमार सिंह : इनको जल संसाधन से खाद्य आपूर्ति में भेजा गया
सुनील कुमार : इनको भवन निर्माण से हटाकर योजना सह वित्त का सचिव बनाया गया.
अमिताभ कौशल : ये खाद्य आपूर्ति सचिव थे. इन्हें महिला, बाल विकास का सचिव बनाया गया और जल संसाधन का अतिरिक्त प्रभार मिला.
प्रवीण टोप्पो : परिवहन सचिव थे. इन्हें उद्योग सचिव बनाया गया और एमडी जियाडा, एमडी भवन निर्माण निगम और भवन निर्माण सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
प्रशांत कुमार : वाणिज्य कर सचिव थे. ग्रामीण विकास (पंचायती राज व एनआरइपी) के सचिव बनाये गये.
के रविकुमार : उद्योग विभाग से हटाकर परिवहन विभाग के सचिव बनाये गये.
विनोद कुमार : आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर हैं. इन्हें आयुक्त, पलामू का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
भोर सिंह यादव : उत्पाद आयुक्त हैं. इन्हें वाणिज्य कर आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement