Advertisement
छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बढ़ाने का दिया आदेश, बड़ा तालाब के पास तैनात रहेंगे पांच पुलिसकर्मी
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवा दिवस पर बड़ा तालाब स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने गये थे, उसी वक्त अशफाक अहमद नामक व्यक्ति ने बड़ा तालाब के पास आठ जनवरी को एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत कर दी. यह सुनते ही सीएम ने एसडीओ और कोतवाली डीएसपी को वहां […]
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवा दिवस पर बड़ा तालाब स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने गये थे, उसी वक्त अशफाक अहमद नामक व्यक्ति ने बड़ा तालाब के पास आठ जनवरी को एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत कर दी. यह सुनते ही सीएम ने एसडीओ और कोतवाली डीएसपी को वहां सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया
इसके बाद कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बड़ा तालाब के पास चार-एक पुलिसकर्मियों (दो महिला व दो पुरुष जवान और एक पदाधिकारी) को तैनात कर दिया है़ सुरक्षाकर्मी दो शिफ्ट में सुबह छह बजे से दो बजे तक व दो बजे से रात दस बजे तक तैनात रहेंगे़ डीएसपी ने यह भी कहा कि विवेकानंद की प्रतिमा लगी होने के कारण पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी. इसे देखते हुए वहां प्रतिदिन जवान तैनात रहेंगे. साथ ही कोतवाली थाना का पीसीआर, गश्ती दल भी हर दिन एक-एक घंटे के अंतराल पर गश्ती करते रहेंगे़
क्या है मामला : मालूम हो कि आठ जनवरी को सीएए व एनआरसी के विरोध में निकाले गये जुलूस के दौरान एक युवक ने हरमू की एक महिला से बड़ा तालाब के पास दिन के 12: 30 बजे छेड़छाड़ की थी और तेजी से वाहन से भाग कर भीड़ में शामिल हो गया था.
इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. उस वक्त महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकेट्टा ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया था. साथ ही उस जगह पर शक्ति मोबाइल को तैनात करने तथा थाना के गश्ती वाहन को गश्त करने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement