रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के आय-व्यय का विशेष अॉडिट कराने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए रिसीवरों व एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों (प्रतिवादी) को शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने रिसीवरों से जानना चाहा कि पूर्व पदाधिकारियों से दस्तावेज मिला है या नहीं. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 जनवरी की तिथि निर्धारित की.
Advertisement
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी शपथ पत्र दायर करें
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के आय-व्यय का विशेष अॉडिट कराने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए रिसीवरों व एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों (प्रतिवादी) को शपथ पत्र दायर करने […]
इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने खंडपीठ को बताया कि जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन का विशेष ऑडिट कराने के बाद ही चुनाव कराया जाना चाहिए. खंडपीठ ने चुनाव की तिथि को लेकर किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया तथा ऑडिट जारी रखने काे कहा. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी अधिवक्ता राजेश जायसवाल ने जनहित याचिका दायर की है. जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 21 जनवरी को कराने की बात कही गयी है.
जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के आय-व्यय का विशेष अॉडिट का मामला
अधिवक्ताओं के निधन पर फुल कोर्ट रेफरेंस, कार्य स्थगित
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा व अखिलेश कुमार के निधन पर शुक्रवार को फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया. रेफरेंस की अध्यक्षता चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने की. इस दाैरान शोक प्रस्ताव पढ़ा गया. अधिवक्ताअों की जीवनी व उनके योगदान की चर्चा की गयी.
दो मिनट का माैन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश, अपर महाधिवक्ता, वरीय अधिवक्ता, अधिवक्ता आदि उपस्थित थे. रेफरेंस के बाद झारखंड हाइकोर्ट में कार्य स्थगित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement