रांची : पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड पर भी पड़ रहा है. उत्तर-पूर्व में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी से झारखंड में पिछले कई दिनों से मौसम खराब रह रहा है. पिछले 24 घंटे में रांची और आसपास के इलाकों में लगभग 15 मिमी वर्षा हुई है. इस दौरान आसमान में घने काले बादल छाये रहे. शुक्रवार की सुबह कुहासा छाया रहा और आसमान से बादल हट चुका है. दोपहर बाद तक आसमान पूरी तरह साफ हो जायेगा. आसमान के साफ होने पर न्यूनतम तापमान में दो से ढाई डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है.
आज सुबह से सर्द हवा चल रही है जिसने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है. झारखंड में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है. सुबह और रात में न्यूनतम तापमान में भारी कमी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्व में लगातार हो रही बर्फबारी से झारखंड के लोगों को भी लंबे समय तक राहत नहीं मिलने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आ सकता है. गुरुवार को रांची में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस तथा कांके का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सुबह मॉर्निंग वॉक करनेवाले लोगों को चिकित्सकों ने एहतियात बरतने को कहा है.
किसानों को हुआ नुकसान : लगातार मौसम खराब रहने के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सब्जी की फसल को खासा नुकसान हुआ है. आलू में झुलसा रोग बढ़ता जा रहा है. वहीं सरसों, चना सहित मटर, गोभी आदि की गुणवत्ता पर भी बुरा असर पड़ा है. छोटे-छोटे पौधों की पत्तियां सिकुड़ गयी हैं. ऐसा आसमान में बादल छाये रहने, बारिश होने व न्यूनतम तापमान में कमी आने की वजह से हुआ है. ऐसे में किसानों को लगातार सिंचाई करने की आवश्यकता है. मौसम सह कृषि वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होने पर फसल व सब्जी को राहत मिल सकती है.
-न्यूनतम तापमान में दो से ढाई डिग्री सेल्सियस की होगी गिरावट, शीतलहर चलने की आशंका
-रांची का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा
-कांके का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री अौर न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा