7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया ग्रिड : आज से तीन दिनों तक कम होगी बिजली आपूर्ति

रांची : हटिया ग्रिड से बिजली उपकरणों को बदलने के लिए मेगा पावर ब्लॉक के तहत शुक्रवार से रविवार (10 से 12 जनवरी) तक कम बिजली उपलब्ध होगी. इस दौरान 220-132 केवी हटिया टू ग्रिड में एक ट्रांसफॉर्मर को बंद रखा जायेगा. इसके चलते ग्रिड से 40 मेगावाट बिजली की कमी होगी. संचरण अंचल के […]

रांची : हटिया ग्रिड से बिजली उपकरणों को बदलने के लिए मेगा पावर ब्लॉक के तहत शुक्रवार से रविवार (10 से 12 जनवरी) तक कम बिजली उपलब्ध होगी. इस दौरान 220-132 केवी हटिया टू ग्रिड में एक ट्रांसफॉर्मर को बंद रखा जायेगा. इसके चलते ग्रिड से 40 मेगावाट बिजली की कमी होगी.

संचरण अंचल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना पावर सिस्टम डेवलपमेंट फंड (पीएसडीएफ) से ग्रिड के क्षमता विस्तार पर काम किया जा रहा है. इसके पूर्व भी अपग्रेडेशन कार्य को पूरा करने के लिए इसी तरह का पावर ब्लॉक लेकर पुराने उपकरणों को बदला गया था.
हटिया टू ग्रिड में 10 से 13 जनवरी तक काम होने के कारण एक ट्रांसफॉर्मर से बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी. अभियंताओं के मुताबिक, उत्पन्न खराबी को फौरन दूर किया जाना जरूरी है. इसलिए पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. मरम्मत के दौरान बिजली बंद रहने से राजधानी की आपूर्ति पर इसका असर पड़ेगा.
शहर के ज्यादातर सब स्टेशन के आपस में एक-दूसरे ग्रिड से कनेक्ट रहने के चलते कांके और नामकुम पावर ग्रिड से बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. हालांकि हरमू-अरगोड़ा लाइन के आपस में एक-दूसरे से कनेक्ट नहीं रहने के चलते यहां उपभोक्ताओं को इस अवधि के दौरान बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है.
बिजली उपकरणों को बदलने के लिए लिया जायेगा मेगा पावर ब्लॉक
उपभोक्ताओं को कम से कम परेशानी हो, इस बात का ध्यान रख कर ही काम पूरा किया जायेगा. बिजली की कम उपलब्धता की स्थिति में कांके और नामकुम ग्रिड से अतिरिक्त बिजली लेकर कमी पूरी की जायेगी. हरमू क्षेत्र को डोरंडा से बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.
प्रभात कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता, रांची विद्युत प्रक्षेत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें