नामकुम : प्रखंड के लाली में मंगलवार को खुखरा परगना पड़हा जतरा का आयोजन किया गया. जतरा का उदघाटन मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जतरा झारखंड की संस्कृति के संरक्षण का कार्य करती है. जतरा अपनी सभ्यता, संस्कृति व परंपरा के साथ भाईचारा से रहने का संदेश देती है.
वहीं जतरा के अवसर पर ट्रिपल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट, मुर्गा लड़ाई व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता पावर क्लब राजाउलातु, उपविजेता वीर बिरसा क्लब जोरार व तीसरे स्थान पर रही जराटोली की टीम को अतिथियों ने खस्सी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर समिति के संरक्षक राजेंद्र तिग्गा, अध्यक्ष चुमना पाहन, उपाध्यक्ष सरिता कुजूर, सचिव बिजला उरांव, कोषाध्यक्ष महादेव लकड़ा, पंसस अनिता देवी, जयपाल होरी, विंसलिंग लकड़ा, दिनेश चंद्र प्रमाणिक, पंचु तिर्की, संतोष बड़ाइक व मुकेश केरकेट्टा उपस्थित थे