18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : घायल कांग्रेसी से मिले रामेश्वर, कहा- नहीं छोड़े जायेंगी दोषी

रांची : घायल कांग्रेस नेता मदन महतो के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सोमवार को मेडिका अस्पताल पहुंचे. उन्होंने एचडीयू वार्ड में भर्ती मदन महतो से मुलाकात की एवं कुशलक्षेम पूछा. श्री महतो ने इशारे से डॉ उरांव को बताया कि उनके सिर पर गहरी चोट […]

रांची : घायल कांग्रेस नेता मदन महतो के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सोमवार को मेडिका अस्पताल पहुंचे. उन्होंने एचडीयू वार्ड में भर्ती मदन महतो से मुलाकात की एवं कुशलक्षेम पूछा. श्री महतो ने इशारे से डॉ उरांव को बताया कि उनके सिर पर गहरी चोट है. दाहिना हाथ भी जख्मी हुआ है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मदन महतो को विश्वास दिलाया कि पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है और उन्हें किसी से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है.
इसके बाद डॉ उरांव ने मेडिका के डायरेक्टर से बात की एवं इलाज की मुकम्मल व्यवस्था करने का आग्रह किया. डॉ उरांव ने कहा कि रविवार की घटना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा एवं आरएसएस के लोगों द्वारा पुलिस के सामने हथियार से जानलेवा हमला किया, जो यह दर्शाता है कि इन लोगों का मन बहुत बढ़ा हुआ है.
ऐसे लोगों को कानून का भी कोई डर नहीं है. उन्होंने प्रशासन से कहा कि पूरी घटना की जांच करायी जाये एवं दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाये. मुलाकात करने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, विधायक राजेश कच्छप, संगठन प्रभारी रवींद्र सिंह, रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश बैठा, अमिताभ रंजन शामिल थे.
जांच को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने रविवार शाम लक्ष्मण महतो चौक, कांके में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मदन महतो के ऊपर किये गये हमले की जांच को लेकर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. जांच समिति में रमा खलखो को चेयरमैन व सुरेश बैठा और सुनील सिंह को सदस्य बनाया गया है. समिति को घटना स्थल पर जाकर जांच कर 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें