28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कांके : थाना घेरने का प्रयास, क्षेत्र में बढ़ा तनाव, बंद रहीं दुकानें

कांके घटना : 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी व थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग रांची : कांके चौक पर लगी स्व लक्ष्मण महतो की मूर्ति को लेकर रविवार को विवाद हो गया था इसके बाद जानलेवा हमला, आगजनी, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को कांके के कदमा गांव सहित अन्य गांवों […]

कांके घटना : 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी व थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग
रांची : कांके चौक पर लगी स्व लक्ष्मण महतो की मूर्ति को लेकर रविवार को विवाद हो गया था इसके बाद जानलेवा हमला, आगजनी, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को कांके के कदमा गांव सहित अन्य गांवों के महिला, पुरुष व बच्चे गोलबंद हो गये
सभी कांके थाना का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन स्थानीय नेता के समझाने पर उन लोगों ने शिव मंदिर परिसर में बैठक की़ बैठक में ट्रैफिक एसपी तथा प्रभारी ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग भी शामिल हुए दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों की बातें सुनी़ लोगों ने ग्रामीण एसपी के नाम ज्ञापन दिया़ जिसमें कांग्रेस नेता मदन महतो के साथ मारपीट करनेवाले आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने, कांके थाना प्रभारी विनय सिंह व दारोगा अरविंद कुमार सिंह को तत्काल हटाने सहित कई मांगें की गयीं.
वहीं, घटना के विरोध में कांके चौक इलाके में दवा दुकान छोड़ कर सारी दुकानें बंद रहीं. चाय या पान दुकान भी नहीं खुली थी़ घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है़ कांके थाना और कांके चौक के आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था़
ग्रामीणों की मुख्य मांगें : ग्रामीणों की मुख्य मांगों में पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं पर किये गये लाठीचार्ज मामले में पुलिसकर्मियाें पर शीघ्र कार्रवाई करने, आशीष सिंह, गोलू सिंह तथा अन्य पर कांके थाना में दर्ज कांड पर अविलंब कार्रवाई करने के अलावा कांके चौक पर स्थित बजरंग बली मंदिर, महावीर व शिव मंदिर में स्थानीय पुजारी की नियुक्ति करने, महावीर मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला की देखरेख थाना द्वारा करने तथा उसका प्रवेश थाना की ओर से किये जाने की मांग की गयी. इसके साथ ही मदन कुमार महतो को सुरक्षा मुहैया कराते हुए इलाज का पूरा खर्च जिला प्रशासन द्वारा वहन करने और पूनम सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी का अनुसंधान कर अविलंब निरस्त करने की मांग की गयी.
लाठीचार्ज में कई महिला और पुरुष घायल : कदमा गांव की महिलाओं ने बताया कि लाठीचार्ज में गांव की मालखो देवी के अलावा अमित महतो उर्फ बलन सहित कई ग्रामीण घायल हुए हैं. अमित महतो ने बताया कि वह भीड़ में खड़ा था, उसी समय पुलिसकर्मियाें ने उस पर लाठीचार्ज कर दिया़ उसके सिर में गंभीर चोट लगी और खून निकलने लगा़ बाद में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए रिम्स भिजवाया
मदन कुमार महतो व संदीप महतो पर भी हुआ हमला : हमले में घायल संदीप महतो ने बताया कि चौक पर लगी मूर्ति को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. रविवार को हमलोगों को थाना प्रभारी बुलाये थे. उन्हीं के कहने पर हमलोग थाना में आवेदन लिख रहे थे़ उसी समय बाहर में हंगामा होने लगा. हमलोग थाने से निकल कर चौक पर आ गये.
इसी बीच पुलिस के सामने हमलोग पर हमला कर दिया गया़ इसी हमले में मेरे अलावा मदन महतो को गंभीर रूप से चोट लग गयी थी. उसे मेडिका में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गये थे. सभी का इलाज कांके स्थित सरकारी अस्पताल में कराया गया़ इनमें दो पीएसआइ व एक जवान शामिल है़ं
सात फायर ब्रिगेड की मदद से बुझी आग : जानकारी के अनुसार कांके बाजार में दो जगहों पर अाशीष के चाचा की टिंबर है़ घटना के विरोध में लोगों ने टिंबर में आग लगा दी थी दोनों टिंबर में लगी आग को बुझाने के लिए सात फायर ब्रिगेड को 12 घंटे मशक्कत करनी पड़ी. सोमवार सुबह आठ बजे आग पर काबू पाया गया़ बताया जाता है कि आग इतनी तेज थी कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचता तो पूरे बाजार की दुकानें चपेट में आ सकती थीं.
दोनों ओर से की गयी नामजद प्राथमिकी : घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पहली प्राथमिकी पूनम सिंह की ओर दर्ज की गयी है, जिसमें जबरन घर में घुसने, छेड़छाड़ का प्रयास, जानलेवा हमला, आगजनी, तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है़ कहा गया है कि मदन कुमार महतो, अशोक कुमार महतो, उदित महतो, टिंकू महतो व अन्य 150 लोगों ने घर में घुस कर तोड़फोड़, अागजनी, जानलेवा हमला किया
अशोक महतो, उदित महतो व टिंकू महतो ने गलत नियत से महिला को खींच कर अंधेरे में ले जाने का प्रयास किया़ बाद में घर व लकड़ी टाल में आग लगा दी़ दूसरे पक्ष की ओर से अमित कुमार के बयान पर गोलू सिंह, आशीष सिंह, विवेक सिंह, चंकी यादव, ऋतिक यादव, गिरिजा सिंह, अमित यादव, शंभु यादव, सुखदा, अरुण मंडल, सुबोध, कृष्णा, राजा को नामजद बनाया गया है़ उन पर जानलेवा हमला, मारपीट, गोली चलाने, तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है़
ग्रामीणों की मांगों पर विचार करने के बाद कार्रवाई की जायेगी़ फिलहाल 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन नहीं दिया जा सकता. लेकिन आरोपियाें की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जायेगी़ जहां तक ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के निलंबन की मांग की है. देखा जायेगा कि कांके थाना प्रभारी का वैसा आचरण था या नहीं, यह प्रक्रिया की चीज है़
अजीत पीटर डुंगडुंग, प्रभारी ग्रामीण एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें