रांची : पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा. तीन दिनों तक चलनेवाले सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. पुराने विधानसभा भवन में आहूत सत्र में प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायेंगे. इसी दिन विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरे जायेंगे.
चयन की प्रक्रिया अगले दिन मंगलवार को पूरी की जायेगी. नवगठित हेमंत सोरेन सरकार का यह पहला सत्र होगा. सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर वित्त मंत्री सदन के पटल पर 2019-20 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इसी दिन राज्यपाल द्रौपदी मुरमू का अभिभाषण होगा. आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा. मंत्री आलमगीर आलम संसदीय कार्यमंत्री की भूमिका में होंगे. इधर, विधानसभा सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष रणनीति बना रहा है.
महागठबंधन का आंकड़ा 50 पार है. स्पष्ट बहुमत देखते हुए राज्यपाल ने हेमंत सरकार को विश्वासमत पेश करने का निर्देश नहीं दिया है. मंगलवार को महागठबंधन के विधायकों की बैठक बुलायी गयी है. इसमें महागठबंधन के अंदर स्पीकर के नाम को लेकर सहमति बनाने की कोशिश होगी. भाजपा के विधायक भी सदन के अंदर भूमिका को लेकर मंथन कर रहे हैं.